in

जालंधर में पंजाबी सिंगर राज जुझार पर FIR: NRI महिला बोली-शादीशुदा होते हुए विवाह किया, संबंध बनाए, बच्चा हुआ तो पता चला सच – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में पंजाबी सिंगर राज जुझार पर FIR:  NRI महिला बोली-शादीशुदा होते हुए विवाह किया, संबंध बनाए, बच्चा हुआ तो पता चला सच – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर राज सिंह जुझार उर्फ राज जुझार के खिलाफ जालंधर के एनआरआई थाने में रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। रेप के साथ साथ केस में धोखाधड़ी की धारा भी लगाई गई है। साथ ही महिला ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगाए हैं।

.

थाना एनआईआर में करीब एक माह की जांच के बाद आरोपी पाए गए पंजाबी सिंगर राज जुझार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया गया था। ये मामला 30 नवंबर को दर्ज किया गया था। जिसकी एफआईआर अभी सामने आई है। पुलिस आरोपी सिंगर की तलाश कर रही है।

एडीजीपी रैंक के अधिकारी को भेजी गई थी शिकायत

कनाडा की रहने वाली महिला ने 23 अक्टूबर को मामले की शिकायत पंजाब पुलिस के एनआरआई विंग के एडीजीपी को भेजी गई थी। जांच को जालंधर एनआरआई थाने में भेजा गया। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट बनाई। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया था।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2006 पीड़ित महिला ने जुझार सिंह के साथ कनाडा में मुलाकात की थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ टच में थे। साल 2007 में वह भारत लौट आई थी। सिंगर ने महिला को झांसे में लिया और उनके साथ शादी कर ली। जिससे उसे एक बच्चा भी है।

पंजाबी सिंगर राज जुझार सिंह।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार सिंह तो पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में महिला ने जब जुझार से संपर्क किया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला ने आरोप लगाया कि जुझार ने शादीशुदा होने के बाद भी उसके साथ संबंध बनाए।

पैसा और उसका सोना हड़पने के आरोप

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि सिंगर जुझार सिंह ने उनका सोना और पैसा भी हड़प लिया। हालांकि जब पुलिस द्वारा सिंगर को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो सिंगर ने कहा कि उक्त महिला के साथ उसका कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार उक्त महिला के साथ नजर आ रहा था। जिसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज कर लिया गया।

महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में घर बनाने के लिए 14 लाख रुपए और लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहता था। साथ ही महिला ने ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगाए हैं।

[ad_2]
जालंधर में पंजाबी सिंगर राज जुझार पर FIR: NRI महिला बोली-शादीशुदा होते हुए विवाह किया, संबंध बनाए, बच्चा हुआ तो पता चला सच – Jalandhar News

India vs Australia 3rd Test: Bumrah removes Head, bags five wicket haul  Today Sports News

India vs Australia 3rd Test: Bumrah removes Head, bags five wicket haul Today Sports News

हाई यूरिक एसिड के कारण गंभीर जोड़ों की दर्द झेल चुकी हैं श्वेता तिवारी, जानें इसके लक्षण और कार Health Updates

हाई यूरिक एसिड के कारण गंभीर जोड़ों की दर्द झेल चुकी हैं श्वेता तिवारी, जानें इसके लक्षण और कार Health Updates