Haryana: हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों का जताया आभार, करनाल में 6 करोड़ की सड़कों का किया शिलान्यास Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र उसकी आत्मा और परिवार है। आज मुझे सरकार में सम्मान मिला है, वह केवल आप लोगों के आशीर्वाद व की देन है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की योजना का हर पात्र को पूरा लाभ मिलेगा, अगर पात्र को कोई व्यक्ति लाभ देने में लापरवाही करेगा तो उसको बक्शा नहीं जाएगा।

Trending Videos

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण शनिवार को गांव बरसत , प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मलिकपुर, बस्सी, लालपुरा, सदरपुर में विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजने पर ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे। जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने गांव बरसत के आसपास लगभग छह करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण होने वाली सड़कों का शिलान्यास भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन,36 बिरादरी व सर्व समाज की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सेवा भाव से काम करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहेगी। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वे हर काम लिख कर दे, उनके सभी कार्य होंगे, लेकिन संयम जरूर रखें।

[ad_2]
Haryana: हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों का जताया आभार, करनाल में 6 करोड़ की सड़कों का किया शिलान्यास