in

Hisar News: दुकान-गोदाम में आग, लोगों ने 6 घंटे झेली आफत Latest Haryana News

Hisar News: दुकान-गोदाम में आग, लोगों ने 6 घंटे झेली आफत  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार पुरानी सब्जी मंडी स्थित मनोज जनरल स्टोर में लगी आग बुझाता दमकलकर्मी। 

हिसार। पुरानी सब्जी मंडी के पास रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर स्थित एक दुकान और उसकी पहली व दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। हॉकर ने धुआं निकलते देख दुकान मालिक को सूचना दी।

Trending Videos

करीब पांच बजे पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि तब तक आग ने दुकान को पूरी तरह चपेट में ले लिया था। गोदाम की खिड़कियों से धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं।

दमकल वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज पर खड़ा कर फायरकर्मियों ने दुकान पर पानी फेंकना शुरू किया। इस दौरान दोनों ओर से यातायात रोक दिया गया। चार दमकल वाहनों ने दस फेरे लगाकर 6 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया। इसके बाद रेलवे ओवरब्रिज पर यातायात बहाल हो सका। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

दुकान मालिक महता नगर निवासी दयानंद ने बताया कि मनोज गिफ्ट गैलरी व जनरल स्टोर के नाम से उनकी दुकान है। सुबह हॉकर से दुकान और ऊपर बने गोदामों में आग लगने की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। दुकान में प्लास्टिक के गिफ्ट आइटम और गोदाम में गत्ते व अन्य सामग्री रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। आग बुझने तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।

रॉड से उखाड़ा दुकान का शटर : दमकल कर्मियों ने लोहे की रॉड से शटर को तोड़ा। इस दौरान आग की लपटें अंदर से बाहर आने लगी। बिजली सप्लाई बंद न होने के कारण पानी डालने में एहतियात बरती गई। छह बजे के बाद बिजली कर्मचारी आया और सप्लाई को बंद किया। इसके बाद फायर कर्मियों ने पास की दुकान की छत पर चढ़कर आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की।

बेसमेंट में भरा पानी : दयानंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। इसके बाद आग पहली और दूसरी मंजिल पर बने गोदाम तक पहुंच गई। आग बुझाते समय पानी बेसमेट में भर गया।

[ad_2]
Hisar News: दुकान-गोदाम में आग, लोगों ने 6 घंटे झेली आफत

Karnal News: जेबरा क्रॉसिंग नहीं, फिर भी कट रहे चालान Latest Haryana News

Karnal News: जेबरा क्रॉसिंग नहीं, फिर भी कट रहे चालान Latest Haryana News

Karnal News: शीतलहर का प्रकोप, दमे के मरीज बढ़े Latest Haryana News

Karnal News: शीतलहर का प्रकोप, दमे के मरीज बढ़े Latest Haryana News