{“_id”:”675dd7cda6e3d45035021574″,”slug”:”deeksha-in-top-10-in-iss-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-127970-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: आईएसएस परीक्षा में दीक्षा ने टॉप-10 में पाई जगह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीक्षा कुमारी। स्रोत: परिजन
चरखी दादरी। शहर निवासी दीक्षा कुमारी ने यूपीएससी की इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (आईएसएस) परीक्षा में देश में टॉप-10 में जगह बनाई है। यह जानकारी सारथी सेवा समिति प्रधान वासुदेव आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षा ने यह सफलता अपने कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ निश्चय से हासिल की है। यह समाज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
Trending Videos
दीक्षा की माता सुषमा और पिता राजेश चावला ने बताया कि दीक्षा ने अपनी स्कूली शिक्षा एपीजे स्कूल से प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली से। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय व एमएससी सेंट्रल विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से ग्रहण कर स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद कठिन परिस्थितियों और अपनी मेहनत से हर चुनौती को पार किया।
दीक्षा की इस उपलब्धि पर राम दयाल पाहवा, श्याम सुंदर चाबा, नंदलाल ठुकराल, सीपी चावला, राजेश आर्य, मनोहर लाल नारंग, डाॅ. संजीव मड़िया, राजीव अरोड़ा, वेद छाबड़ा, संजय जुनेजा, नितिन जांघू, देशराज चाबा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: आईएसएस परीक्षा में दीक्षा ने टॉप-10 में पाई जगह