{“_id”:”675d710646a05bd07406e634″,”slug”:”tender-will-be-called-for-catching-monkeys-for-the-third-time-sonipat-news-c-197-1-snp1007-129231-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: बंदर पकड़ने का तीसरी बार लगाया जाएगा टेंडर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़
मधेपुरा में शनिवार को बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना गम्हरिया थाना के लिटयाही-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर मां लाइन होटल के समीप की है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ठारी धाता दक्षिण निवासी अब्दुल कुदुस के पुत्र मो. तौफीक (18) के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल युवक सुपौल जिला के चकला निर्मली वार्ड 26 निवासी मो. अब्बास का पुत्र मो. सोनु (16) है।
Trending Videos
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने एंबुलेंस और डायल 112 को फोन कर बुलाया और घायलों को उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया पहुंचाया। बताया गया कि दोनों युवकों रिश्ता में मामा-भांजा था। मृतक मो. तौफीक अपने भांजा मो. सोनू के साथ किसी काम से आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जा रहा था। रास्ते में मां लाइन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दिया। जहां मामा तौफीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भांजा मो. सोनु गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर तक आवाज गुंजता रहा है। बाइक सवार को पिकअप कुछ दूर तक घसीटता रहा। बाइक सवार मो. तौफीक हेलमेट पहन रखा था। इसके बावजूद वह बच नहीं पाया। घटना के बाद पिकअप चालक पिकअल लेकर गम्हरिया की तरफ भाग गया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को घटनास्थल से जब्त कर थाना ले गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
गम्हरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक सुपौल जिले का रहने वाला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़
[ad_2]
Sonipat News: बंदर पकड़ने का तीसरी बार लगाया जाएगा टेंडर