in

WPL 2025 के ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव  Today Sports News

WPL 2025 के ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव  Today Sports News

[ad_1]

WPL 2025 Auction Live Streaming And Telecast: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टूर्नामेंट के तीसरे सीजन से पहले ऑक्शन होना है, जिसमें कुल 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. ऑक्शन 15 दिसंबर, रविवार को बेंगलुरु में होना है. ऑक्शन में मौजूद खिलाड़ियों में 91 भारतीय और 29 विदेशी महिला खिलाड़ी होंगी, जिन पर पांच फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. तो आइए जानते हैं कि महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कहां होगा ऑक्शन?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन बेंगलुरु में होगा है, जहां पांच टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.  

कब होगा महिला प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन 15 दिसंबर, रविवार को होगा, जिसमें कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि पांचों टीमों के पास सिर्फ 19 स्लॉट ही मौजूद हैं, जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट्स भी शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है. नीलामी की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से होगी. 

टीवी पर कहां देखें लाइव?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को जियोसिनेमा के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

किस टीम के पास कितना पर्स बाकी

दिल्ली कैपिटल्स- 2.5 करोड़
गुजरात जायंट्स- 4.4 करोड़
मुंबई इंडियंस- 2.65 करोड़
यूपी वॉरियर्स- 3.9 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 3.25 करोड़. 

ऑक्शन में सबसे यंग और उम्रदराज खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी इरा जाधव और अंशु नागर होंगी, जिनकी उम्र 14-14 साल है. वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी लारा हैरिस और हीटरन हैं, जिनकी उम्र 34-34 साल है. 

120 खिलाड़ियों में कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी 

120 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 82 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा 22 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. बाकी 9 कैप्ड भारतीय और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को ‘किडनैप’ करना चाहते शोएब अख्तर, खुद किया था अपने क्रश का खुलासा

[ad_2]
WPL 2025 के ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव 

‘आप की अदालत’ में पहुंचे गौर गोपाल दास, बोले- मेरे जीवन में नहीं थी कोई अनामिका – India TV Hindi Politics & News

‘आप की अदालत’ में पहुंचे गौर गोपाल दास, बोले- मेरे जीवन में नहीं थी कोई अनामिका – India TV Hindi Politics & News

An inside view of the Laos cybercrime hub Today World News

An inside view of the Laos cybercrime hub Today World News