{“_id”:”675b17f3953d49fd840f2793″,”slug”:”campaign-against-drugs-meeting-to-be-held-on-16th-in-bazigar-basti-sarpanch-arjun-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126287-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशे के खिलाफ मुहिम, बाजीगर बस्ती में 16 को होगी बैठक : सरपंच अर्जुन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाखल में बैठक करते हुए सरपंच व ग्रामीण। स्वयं
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
जाखल। गांव जाखल की बाजीगर बस्ती में बिक रहे नशे के विरुद्ध लोगों द्वारा आवाज बुलंद की जा रही है। इसे लेकर बुधवार को भी गांव के बाजीगर समाज व अन्य लोगों सहित समाजसेवी संस्थाओं द्वारा एकजुट होकर बैठक का आयोजन किया गया।
गांव जाखल के सरपंच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें सरपंच ने कहा कि गांव की बाजीगर बस्ती में नशे की बिक्री खुलेआम हो रही है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है, जिससे ग्रामवासी परेशान है। ग्राम पंचायत द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार मुहिम भी चलाई जा रही है। मुहिम के तहत उन्होंने नशे का धंधा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस को भी सौंपा है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त उन लोगों पर धारा 7/51 के तहत हल्की कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई से सभी गांववासी असंतुष्ट हैं। इसे लेकर लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि नशा मुक्ति को लेकर चलाई जा रही मुहिम को अब और तेज किया जाएगा। इसके तहत क्षेत्र में आने जाने वाले हर अनजान व्यक्ति पर निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्यों सहित जाखल गांव के पूर्व सरपंच नवजोत विक्की, जाखल मंडी के पार्षद विकास कामरा, गुरुद्वारा बस्ती से फूड एलाइट यूनियन के धुलिया मलिक आदि ने भी नशा विरोधी मुहिम के तहत सहयोग देने का फैसला लिया है।
मुहिम में सहयोग देने पर जताई सहमति
बैठक में उपस्थितजनों ने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े लोग जमानत पर बाहर आकर फिर से सक्रिय हो जाते हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि नशे पर प्रहार को लेकर आने वाली 16 दिसंबर को बस्ती में बड़े स्तर पर बैठक की जाएगी। पुलिस प्रशासन से भी नशा विरोधी मुहिम के तहत नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि दुलाराम, शहीद नौजवान सभा से बिंदर सिंह, अमरीक, पूर्व सरपंच नवजोत सिंह, पार्षद विकास कामरा सहित बस्ती के कई लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने इस मुहिम में अपना सहयोग देने पर सहमति जताई।