[ad_1]
– केंद्र सरकार एक किलोवाट पर 30 व दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये दे रही अनुदान
– प्रदेश सरकार का अलग से मिलेगा उपभोक्ताओं को अनुदान
संवाद न्यूज एजेंसी
गोहाना। बिजली निगम की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके लिए बिजली निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। योजना के तहत आवेदन करने पर उपभोक्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार से अलग-अलग अनुदान दिया जा रहा। जो उपभोक्ता ऋण लेना चाहते हैं, उन उपभोक्ताओं को बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
एसडीओ विकास सूर्यवंशी ने बताया कि उपभोक्ता प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले अंत्योदय घरेलू उपभोक्ता को अधिकतम 1.10 लाख रुपये अनुदान मिलेगा, जबकि तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले सामान्य घरेलू उपभोक्ता को अधिकतम 78 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। केंद्र सरकार की तरफ से एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये तक और दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इससे अधिक वाट का सोलर लगवाने पर केंद्र सरकार अधिकतम 75 हजार रुपये तक का अनुदान देगी। एसडीओ ने बताया कि सोलर कनेक्शन लगवाने के लिए उपभोक्ता को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रदेश सरकार देगी यह अनुदान
जिन अंत्योदय लाभार्थियों की बिजली की खपत एक साल में 2400 युनिट से कम हैं, उन उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा। जिन उपभोक्ताओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है तो उन्हें एक किलोवाट पर 25 हजार व दो किलोवाट पर 50 हजार रुपये की अनुदान देगी। जिन उपभोक्ताओं की आय तीन लाख रुपये वार्षिक है, उन्हें एक किलोवाट तक 10 हजार रुपये का अनुदान व दो किलोवाट तक 20 हजार रुपये का अनुदान प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा।
–
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार के अलावा प्रदेश सरकार से भी उपभोक्ताओं को अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ता मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
– विकास सूर्यवंशी, एसडीओ, शहरी डिवीजन, गोहाना
[ad_2]
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : मार्च 2025 तक कर सकेंगे आवेदन