[ad_1]
सोनीपत के गोहाना स्थित गोहाना बॉक्सिंग क्लब में मुक्केबाजों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। मुक्केबाजों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। मुक्केबाजों ने शपथ ली कि वह अपने आस पास के क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रशिक्षक विकास मलिक ने बताया कि शनिवार को क्लब में मुक्केबाजों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। खिलाड़ियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनके आस पास का वातावरण सही हो। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे के विपरीत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करके प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। हम युवा को किसी भी प्रकार के नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान खिलाड़ियों काे नशे से पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया और नशे का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने क्लब में मुक्केबाजों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
नशे की लत लगने के बाद युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रदेश का युवा नशे की गर्त में जा रहा है। जिसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हम युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दें। मुक्केबाजों को क्लब में नशे से दूर रहने व आसपास के लोगों काे भी नशे के खिलाफ जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में बॉक्सिंग क्लब में मुक्केबाजों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ