{“_id”:”675d656d4f989e40600059c0″,”slug”:”case-of-deadly-attack-on-dhaba-operator-and-his-associate-by-shooting-in-rewari-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: ढाबा संचालक व सहयोगी को गोली मारकर जानलेवा हमला करने का मामला, इनामी बदमाश गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी पुलिस ने करीब दो पहले एनएच-352 पर गांव चांदनवास के पास ढाबा संचालक और सहयोगी को गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव नैनसुखपुरा निवासी रोहित उर्फ राहुल नैनपुरिया के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
मामले में गांव रोहड़ाई निवासी सुनील कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपने साथी गांव कतोपुरी निवासी प्रवीण के साथ मिलकर पार्टनरशिप में एक ढाबा एनएच-352 पर गांव चांदनवास के निकट खोला हुआ था। 25 अक्तूबर 2022 की रात को उनके ढाबे पर दो लड़के बाइक पर खाना खाने के लिए आए और खाना खा कर रुपये कुलदीप उर्फ कमांडो निवासी रोहड़ाई से लेने के लिए कहा। अपना नाम एक ने रोहित निवासी गांव नैनसुखपुरा व दूसरे ने दीपक उर्फ शुटर निवासी मोहदीनपुर बताया।
जब उसने कहा कि वह उन्हें नहीं जानता तो दोनों लड़के उसके साथी प्रवीन से कुछ देर बात करके खाने के रुपए देकर चले गए। करीब 20 मिनट बाद वही दोनों लड़के कुलदीप के साथ दोबारा होटल पर आए। आते ही कुलदीप ने कहा कि उसके नाम की उधारी क्यों नहीं की। कुलदीप उनके साथ गाली गलोच करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए उस पर व साथी प्रवीन पर सीधी फायरिंग शुरू कर दीस जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाद में तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी दीपक उर्फ शूटर व कुलदीप को वारदात के कुछ ही घंटों के अन्दर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीआईए-1 पुलिस ने संलिप्त एक और आरोपी पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहित उर्फ राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Rewari: ढाबा संचालक व सहयोगी को गोली मारकर जानलेवा हमला करने का मामला, इनामी बदमाश गिरफ्तार