in

अगले हफ्ते लॉन्च होगा Realme 14x 5G, कम कीमत में दमदार बैटरी के साथ मिलेगी IP69 रेटिंग Today Tech News

अगले हफ्ते लॉन्च होगा Realme 14x 5G, कम कीमत में दमदार बैटरी के साथ मिलेगी IP69 रेटिंग Today Tech News

[ad_1]

Realme 14x 5G specifications: अगर आप नए साल पर नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो रियलमी आपके लिए नया फोन लेकर आ रही है. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अगले हफ्ते भारत में रियलमी 14x 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने बताया कि 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में आएगा. कंपनी ने एक्स पर इसके डिजाइन की झलक भी दिखाई है. इसका फ्लैट फ्रेम होगा और यह रियलमी 12x का सक्सेसर होगा. नए स्मार्टफोन में रियलमी 12x के मुकाबले कई नए फीचर मिलने की उम्मीद है.

रियलमी 14x 5G में क्या फीचर्स हो सकते हैं?

अभी तक सामने आईं लीक्स और अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी के इस स्मार्टफोन में 3 अलग-अलग RAM और स्टोरेज वेरिएंट होंगे. इसमें सबसे ऊपर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को रखा जाएगा. टीजर से यह भी पता चला है कि आगामी फोन में डायमंड कट डिजाइन के साथ ग्रेडिएंट बैक पैनल होगा और कैमरा हाउसिंग के लिए रेक्टेंगुलर आइलैंड बनाया गया है. कैमरा सेटअप में 2 सेंसर और एक LED फ्लैश होगा.

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा. पावर के लिए इसमें 6,000 mAh दमदार बैटरी होगी. धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इस फोन को IP69 रेटिंग मिली है. इसके पावर बटन पर ही फिंगर प्रिंट स्कैनर लगा होगा और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ होंगे.

क्या होगी कीमत?

कंपनी ने बताया कि इच्छुक ग्राहक इस फोन को रियलमी और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. दोनों ही वेबसाइट की माइक्रोसाइट पर इसकी लिस्टिंग हो गई है. इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू हो सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि 15,000 रुपये से कम कीमत में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला देश का यह पहला फोन होगा.

ये भी पढ़ें-

‘मां को मार दो…’, बच्चे को फोन चलाने से रोका तो AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बुरी फंसी कंपनी

[ad_2]
अगले हफ्ते लॉन्च होगा Realme 14x 5G, कम कीमत में दमदार बैटरी के साथ मिलेगी IP69 रेटिंग

अमेरिका से 18 हजार भारतीयों को निकालेंगे ट्रम्प:  ये अवैध प्रवासी, इनके पास कागज नहीं; अमेरिका ने भारत को गैर मददगार देश बताया Today World News

अमेरिका से 18 हजार भारतीयों को निकालेंगे ट्रम्प: ये अवैध प्रवासी, इनके पास कागज नहीं; अमेरिका ने भारत को गैर मददगार देश बताया Today World News

‘How to Make Millions Before Grandma Dies’ movie review: A sweet, funny, and heartwarming tragicomedy  Latest Entertainment News

‘How to Make Millions Before Grandma Dies’ movie review: A sweet, funny, and heartwarming tragicomedy  Latest Entertainment News