{“_id”:”675d6b425ff22173cf0a5ea0″,”slug”:”video-sp-surendra-singh-bhoria-gave-clarification-on-the-allegations-of-chemicals-in-the-water-released-on-farmers-in-ambala”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : अंबाला में किसानों पर छोड़े गए पानी में केमिकल होने के आरोपों पर एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने दी सफाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला में किसानों द्वारा प्रदर्शन के दौरान छोड़े गए पानी में केमिकल मिले होने के आरोपों को लेकर एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने पुलिस का पक्ष रखा है। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उपयोग किए गए पानी में किसी भी प्रकार का रसायन नहीं मिलाया गया था।