in

VIDEO : हिसार में सीटेट के लिए परीक्षा देने पहुंचे 12 हजार विद्यार्थी, कई जगह बनी जाम की स्थिति Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में सीटेट के लिए परीक्षा देने पहुंचे 12 हजार विद्यार्थी, कई जगह बनी जाम की स्थिति  Latest Haryana News

[ad_1]

केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा सीटेट के लिए शनिवार- रविवार को 18 केंद्रों पर करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शनिवार को दो सत्र में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे, सांय 2.30 बजे से 5:30 बजे तक परीक्षा हो रही है। इन दोनों सत्र में करीब 12 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। हर एक केंद्र पर 5 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।

शनिवार रविवार को 18 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया था। शनिवार काे पहले दिन पुलिस का प्लान कई जगह फेल साबित हुआ। परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए पुख्ता प्रबंध का दावा पूरी तरह से विफल दिखा।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रभारी बरवाला चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड हिसार, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी।
पुरानी सब्जी मंडी चौक से कुछ पहले आरओबी के पास तीन मंजिला दुकान में आग के बाद पुलिस को करीब 5 घंटे के लिए आरओबी को बंद करना पड़ा। जिसके चलते शहर में यातायात प्रभावित हुआ।

हर केंद्र पर 5 कर्मी लगाए..
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस कर्मचारी सहित 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा केंद्र पर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहे।केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें बंद कराई गई। परीक्षा आरंभ होने के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ निरीक्षक ,क्लर्क, हेल्पर, चपरासी को भी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी।

ये है सीटेट एग्जाम के सेंटर
केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल ,न्यू लाहौरिया विद्या मंदिर स्कूल,ठाकुरदास भार्गव स्कूल,कैंपस स्कूल एचएयू, ब्लूमिंग डेल्स स्कूल ,सेंट सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल ,विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट मैरी स्कूल ,विद्या भारती पब्लिक स्कूल समीप गंगवा,द आर्यन स्कूल ,आईडीडीएवी पब्लिक स्कूल ,सीआर पब्लिक स्कूल समीप राजगढ़ रोड,श्री कृष्ण प्राणामी स्कूल समीप बगला रोड, दर्शन एकेडमी समीप मिर्जापुर रोड,आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में सीटेट के लिए परीक्षा देने पहुंचे 12 हजार विद्यार्थी, कई जगह बनी जाम की स्थिति

Bhiwani News: बाइक से जा रहे दो युवकों को गाड़ी ने मारी टक्कर Latest Haryana News

Bhiwani News: बाइक से जा रहे दो युवकों को गाड़ी ने मारी टक्कर Latest Haryana News

Topless anti-Russia protesters damage monument outside UN in Geneva Today World News

Topless anti-Russia protesters damage monument outside UN in Geneva Today World News