in

Google ने पेश किया Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम, यूजर्स को मिलेंगे AI के एडवांस फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Google ने पेश किया Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम, यूजर्स को मिलेंगे AI के एडवांस फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने पेश किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम।

गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादातर स्मार्टफोन्स पर इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय एंड्रॉयड सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। अग गूगल की तरफ से एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर दिया गया है। कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Android XR है। गूगल ने इसे कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस किया है। 

यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस

आपको बता दें कि नया Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम मिक्स्ड रियलटी हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस जैसे प्रीमियम गैजेट्स के लिए पेश किया है। Android XR में गूगल ने Gemini AI का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इसे एप्पल के विजन (Vision OS) की टक्कर में पेश किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होने की वजह से नया ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा पॉवरफुल और एडवांस होगा। गूगल के मुताबिक एआई फीचर्स से लैस होने की वजह से यूजर्स को वीआर हेडसेट में पहले से कहीं बेहतर व्यू मिलेगा। 

गूगल के मुताबिक Android XR का अभी डेवलपर प्रीव्यू पेश किया गया है। इसकी मदद डेवलपर ऐसे ऐप्स और गेम्स बना सकेंगे जो इस पर बेस्ड होंगे। गूगल Android XR का सपोर्ट  एंड्रॉयड स्टूडियो, जेटपैक कम्पोज, ARCore, OpenXR और Unity में उपलब्ध कराएगा। गूगल ने बताया कि यूट्यूब, गूगल फोटोज और गूगल टीवी के लिए Android XR में मिलने वाले AI फीचर्स को दोबारा से डिजाइन किया जाएगा।  

इस डिवाइस में मिलेगा सबसे पहले सपोर्ट

Android XR में Gemini AI का सपोर्ट होने की वजह से गैजेट्स पहले से अधिक उपयोगी होने वाले हैं। नए ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से यूजर्स अब सवाल पूछ सकेंगे और साथ में बात कर सकेंगे। Android XR में सर्कल टू सर्च फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी की मानें तो Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला पहला डिवाइस सैमसंग का वीआर हेडसेट होगा। लीक्स की मानें तो सैमसंग का वीआर हेडसेट अगले साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहा है iPhone 14 512GB, इस वेबसाइट में फिर औंधे मुंह गिरी कीमत



[ad_2]
Google ने पेश किया Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम, यूजर्स को मिलेंगे AI के एडवांस फीचर्स – India TV Hindi

New Zealand blows good start, finishes at 315-9 on Day 1 of 3rd test against England Today Sports News

New Zealand blows good start, finishes at 315-9 on Day 1 of 3rd test against England Today Sports News

VIDEO : करनाल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया, बोले- जात-पात से ऊपर उठ कर करे किसानों का समर्थन Latest Haryana News

VIDEO : करनाल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया, बोले- जात-पात से ऊपर उठ कर करे किसानों का समर्थन Latest Haryana News