{“_id”:”675b19b1ac72c0148e09c0a7″,”slug”:”corruption-is-rampant-in-waqf-board-illegal-occupation-of-many-waqf-properties-dr-indresh-kumar-hisar-news-c-21-hsr1012-522873-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त, कई वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे : डॉ. इंद्रेश कुमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार डॉ. इंद्रेश कुमार का शॉल भेंट कर सम्मानित करते स्थानीय पदाधिकारी। स्रोत आयोजकहिसार डॉ. इ
हिसार। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड में व्यापक भ्रष्टाचार है, जिसके कारण कई वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय में इस तरह की धारणा बन गई है कि वक्फ बोर्ड माफिया की तरह काम कर रहा है और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। वक्फ बोर्ड को लेकर निर्णय करने का समय आ गया है। मुस्लिम समाज के लोग भी इसमें बदलाव चाहते हैं। वक्फ का फैसला अंतिम फैसला नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हर मामला सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। ऐसे में वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कैसे हो सकता है।
Trending Videos
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. इंद्रेश कुमार यहां वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर प्रदेशभर से आए वक्फ बोर्ड के किराएदारों तथा समाज के अन्य वर्ग की राय जानने के लिए आए हुए थे। डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आजादी के बाद वक्फ को लेकर कांग्रेस राज में तीन बार संशोधन हुए हैं। उन सबके कारण वक्फ आज वेलफेयर के बजाय माफिया का अड्डा बन गया है। वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन को लेकर आज विरोधी झूठ बोलकर भड़का रहे हैं कि सरकार संपत्तियों, कब्रिस्तानों की जमीनों पर कब्जा कर लेगी। जबकि बिल पारदर्शिता के लिए है ताकि वक्फ की संपत्ति और इनकम सभी के सामने आ सके।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) बनाई गई। जेपीसी देशभर में बैठक कर रही है और वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश की जनता की सुझाव लेने का काम कर रही है। जेपीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपने का फरवरी 2025 का समय दिया गया है। जेपीसी अपनी रिपोर्ट तय समय पर देती है या एक बार फिर उसका समय बढ़ाया जाएगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वक्फ बोर्ड की कमेटियों में मुस्लिम समाज की महिलाओं को भी स्थान देने की जरूरत है। वक्फ की संपति में हिंदुओं का बड़ा हिस्सा है।
डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आजादी के बाद वक्फ को लेकर कांग्रेस राज में तीन बार संशोधन हुए हैं। उन सबके कारण वक्फ आज वेलफेयर के बजाय माफिया का अड्डा बन गया है। वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन को लेकर आज विरोधी झूठ बोलकर भड़का रहे हैं कि सरकार संपत्तियों, कब्रिस्तानों की जमीनों पर कब्जा कर लेगी। जबकि बिल पारदर्शिता के लिए है, ताकि वक्फ की संपत्ति और इनकम सभी के सामने आ सके। जेपीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपने का फरवरी 2025 का समय दिया गया है। जेपीसी अपनी रिपोर्ट तय समय पर देती है या एक बार फिर उसका समय बढ़ाया जाएगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 के मुख्य तीन उद्देश्य है। पहला वक्फ बोर्ड की जिम्मेवारी तय करना और उसके काम में पारदर्शिता लाना, दूसरा यह सुनिश्चित करना कि वे समुदाय की बेहतरी के लिए काम करे, तीसरा गैर मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति के जरिए सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।
[ad_2]
वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त, कई वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे : डॉ. इंद्रेश कुमार