in

बॉडी बिल्डिंग में अपार संभावनाएं : विजय लाल Latest Haryana News

बॉडी बिल्डिंग में अपार संभावनाएं : विजय लाल  Latest Haryana News

[ad_1]


खतौली में जन सेवा केंद्र से पैसे निकालता अपहरण का आरोपी लवी पाल। स्रोत वीडियो ग्रैब

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

बिजनौर। अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी लवी पाल ने खतौली के जनसेवा केंद्र से 25 हजार रुपये निकाले। इसके बाद मेरठ में 15 हजार रुपये कीमत वाली एक घड़ी खरीदी। जनसेवा केंद्र की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहा है।

20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान को अपहरण करके आरोपी बिजनौर लाए थे। उस रात 11:20 बजे के बाद मुश्ताक खान के मोबाइल की लोकेशन बिजनौर में मिली है, जो अपहरण कांड की सच्चाई को पुख्ता कर रही है। 21 नवंबर की सुबह किसी तरह से मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से निकल भागे थे।

आरोपियों ने मुश्ताक खान का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और पासवर्ड पूछ लिया था। इसके बाद 22 नवंबर को आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंच गए। यहां एक जनसेवा केंद्र से 25 हजार रुपये निकाले। बदले में जनसेवा केंद्र संचालक को 25 सौ रुपये अदा किए। यह फुटेज पुलिस ने हासिल कर ली है।

इसके साथ ही आरोपियों ने मेरठ से एक घड़ी खरीदी। खरीदारी और नकदी समेत करीब दो लाख रुपये मुश्ताक के मोबाइल से निकाले गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने इसी अंदाज में हास्य कलाकार सुनील पाल का भी अपहरण किया। हालांकि सुनील पाल के अपहरण मामले की जांच मेरठ पुलिस कर रही है।

मेरठ पुलिस ने कांड में शामिल आरोपी अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुश्ताक खान का मामला बिजनौर में दर्ज है। ऐसे में बिजनौर पुलिस भी आरोपियों की तलाश में लगी है। इस गिरोह में करीब नौ आरोपी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजनौर निवासी लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु चौधरी की लोकेशन पहले पंजाब में मिली।

[ad_2]
बॉडी बिल्डिंग में अपार संभावनाएं : विजय लाल

नए साल पर खरीदना चाहते हैं फोन? 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर मौजूद हैं ये Smartphones Today Tech News

नए साल पर खरीदना चाहते हैं फोन? 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर मौजूद हैं ये Smartphones Today Tech News

Rewari News: श्रमिक संगठन का जत्था भुवनेश्वर रवाना  Latest Haryana News

Rewari News: श्रमिक संगठन का जत्था भुवनेश्वर रवाना Latest Haryana News