{“_id”:”675a9371170f2d346d08d8ac”,”slug”:”truck-driver-caught-with-poppy-seeds-sent-on-remand-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1006-128301-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया ट्रक चालक भेजा रिमांड पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। पुलिस ने 10.62 किलो चूरा पोस्त के साथ पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी जरनैल सिंह निवासी सियोली जिला मोहाली पंजाब को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिपली चौक पर गश्त करते हुए उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जरनैल सिंह अपने ट्रक में सामान लेकर कोलकाता, झारखंड व बिहार जाता है। वापस आते समय झारखंड व बिहार से बेचने के लिए चूरा पोस्त लेकर पंजाब जाता है। वह आज भी अपने ट्रक में चूरा पोस्त छिपाकर पंजाब की ओर जाएगा। सूचना पर टीम ने पिपली फ्लाईओवर पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद मिली सूचना के अनुसार ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाकर चालक को काबू कर उससे पूछताछ की। तलाशी लेने पर ट्रक से 10 किलो 62 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया ट्रक चालक भेजा रिमांड पर