{“_id”:”675b22237b883431ef079590″,”slug”:”open-wires-should-not-become-a-trap-of-death-narnol-news-c-203-1-sroh1011-113785-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: खुले तार बन न जाएं मौत का जाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:54- मोहल्ला शेरागुवाडी में लटकते बिजली के तार–संवाद
महेंद्रगढ़। शहर में जमीन के सहारे लगे पीलर मीटर बॉक्स और बिजली के फ्यूज और घरों की छतों, रेलिंगों के सहारे से गुजर रही बिजली के तार कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
Trending Videos
शहर के गोशाला रोड पर तारों के लटकते जाल के कारण अनेक बार वाहनों में करंट आ चुका है। हालांकि यहां पर प्लास्टिक केबल तो लगाई गई है। लेकिन मुख्य सड़क मार्ग के सहारे गुजर रहे ढीले तार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। शहर के गोशाला रोड पर आए दिन वाहन तारों में फंसकर केबल टूट रही है। गनीमत है कि रबड़ कोटेड केबल होने के कारण हादसे नहीं हो रहे हैं। जब केबल टूटते हैं तो सिल्वर के तार भी वाहनों को छू जाते हैं। रोज यहां से सैंकड़ों की संख्या में स्कूली वाहन गुजरते हैं।
जमीन के सहारे खुले पड़े मीटर बॉक्स के चारों बिजली के तार फैले: शहर के गोशाला रोड पर तीन स्थानों पर जमीन पर रखे मीटर बॉक्स के खुले ढक्कनों से कई बार चिंगारियां निकलकर फाॅल्ट हो चुके हैं। साथ ही बेसहारा पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है कि कहीं बिजली के चपेट में न आ जाए। ढीले तारों के कारण आए दिन वाहनों में फंसकर यह केबल टूटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। कृष्णा कॉलोनी, सिनेमा रोड, मसानी चौक, चौक मोहल्ला, दर्जीयान गली, परशुराम चौक, शिव मंदिर के सामने, दीवान कॉलोनी, ब्रह्मचारी रोड सहित शहर के बाहरी क्षेत्र में आने वाली कॉलोनी एवं मोहल्लों में तारों का जाल फैला हुआ है। हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से आबादी के क्षेत्र की सभी एचटी व एलटी लाइनों पर रबड़ कोटेड केबल लगाने के आदेश दिए जा चुके हैं। लेकिन शहर के कुछ ही स्थानों पर प्लास्टिक कोटेड केबल लगाई गई हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: खुले तार बन न जाएं मौत का जाल