{“_id”:”675b2068bf6d073b240f45e6″,”slug”:”the-team-of-panchayat-department-got-the-pile-of-cow-dung-and-garbage-in-front-of-nagpur-village-secretariat-removed-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-126336-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गोबर व कचरे के ढेर को टीम ने हटवाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव नागपुर में जेसीबी की सहायता से कचरे के ढेर को हटाता चालक। स्वयं
रतिया। गांव नागपुर के ग्राम सचिवालय के सामने खाद गोबर व कचरे के ढेर लगने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है। एसडीएम जगदीश चंद्र ने संज्ञान लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विकास लांग्यान को निर्देश दिए।
Trending Videos
जिसके बाद वीरवार दोपहर को बीडीपीओ ने ग्राम सचिव सुरेंद्र सनियाना के नेतृत्व में सफाई अभियान चलवाया और ग्राम सचिवालय के सामने कई महीने से पड़े कचरे और गोबर के ढेर को हटवाया। इससे ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।
बता दें कि गांव नागपुर के ग्राम सचिवालय के सामने पिछले कई महीनों से गोबर व कचरे के ढेर लगे हुए थे। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को की गई थी। बीडीपीओ ने कचरा उठाने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देश भी दिए थे, लेकिन उनके निर्देशों के बाद भी कचरा नहीं उठाया गया था।
इसके बाद वीरवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने पर ग्राम सचिव सुरेंद्र सनियाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। ग्राम सचिव के नेतृत्व में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सहायता से कई महीनों से जमा कचरे को उठाया गया। बीडीपीओ विकास लांग्यान ने बताया कि जेसीबी की सहायता से कचरा उठवा दिया गया है। ग्राम पंचायत को हिदायत दी गई है कि गांव के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गंदगी के ढेर न लगाने दिए जाएं। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर गंदगी डालता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गांव नागपुर में जेसीबी की सहायता से कचरे के ढेर को हटाता चालक। स्वयं