[ad_1]
फोटो नंबर-19अटेली के अग्रसैन चौक पर हवन करते लोग। स्रोत-स्वयं
मंडी अटेली। राम दरबार व राधा कृष्ण की मूर्ति पूजन समारोह अग्रसेन चौक पर किया गया। अर्जुन दत्त शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ हवन में पूर्णाहुति डाली गई। उन्होंने अपने प्रवचनों से इस दौरान लोगों को मंत्रमुग्ध किया। शुक्रवार को कलश यात्रा निकालकर भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रभु से जुड़ने के लिए अपनी दिनचर्या में से कुछ समय भगवान को याद करने के लिए भी निकालना चाहिए। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, रामानंद, जीतू सिंघल, सुमित गोयल, सर्वेश सिंघल, जगदीश गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता व बिल्लू के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राम दरबार व राधा कृष्ण की मूर्ति पूजन समारोह


