in

महाकुंभ में इस बार होगा एकता का महायज्ञ, प्रयागराज की धरती से बोले पीएम मोदी – India TV Hindi Politics & News

महाकुंभ में इस बार होगा एकता का महायज्ञ, प्रयागराज की धरती से बोले पीएम मोदी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
प्रयागराज से देश को संबोधित करते पीएम मोदी

13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज पीएम मोदी भी प्रयागराज पहुंचे और वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया। साथ ही प्रयागराज की धरती से पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ हमारी आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव है। इसकी तैयारियों का जायजा और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने महाकुंभ को सफल बनाने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा – प्रयागराज में संगम की इस पावन भूमि को मैं श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं। महाकुंभ में पधार रहे सभी साधु-संतों को भी नमन करता हूं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिनरात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों का, श्रमिकों और सफाईकर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। विश्व का इतना बड़ा आयोजन, हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ, एक नया नगर बसाने के महा अभियान के माध्यम से प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है।

इस बार कुंभ में होगा एकता का महायज्ञ

पीएम ने आगे कहा कि, “ये एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हमारा भारत पवित्र स्थलों और तीर्थों का देश है। ये गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की जो पवित्रता है, इन अनेकानेक तीर्थों का जो महत्व है, जो महात्म्य है, उनका संगम, उनका समुच्चय, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप ये प्रयाग है। प्रयाग वो है, जहां पग-पग पर पवित्र स्थान हैं, जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र हैं।”

संगम में डुबकी लगाने वाला हर भारतीय श्रेष्ठ

पीएम ने महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने का महत्व बताते हुए कहा कि, “महाकुंभ हजारों वर्ष पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है। एक ऐसा आयोजन है जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है। किसी बाहरी व्यवस्था के बजाय कुंभ, मनुष्य के अंतर्मन की चेतना का नाम है। ये चेतना स्वतः जागृत होती है। यही चेतना भारत के कोने-कोने से लोगों को संगम के तट तक खींच लाती है। इसलिए मैं फिर एक बार कहता हूं कि ये महाकुंभ, एकता का महायज्ञ है। जिसमें हर तरह के भेदभाव का आहुति दी जाती है। यहां संगम में डुबकी लगाने वाला हर भारतीय एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अद्भुत तस्वीर प्रस्तुत करता है।”

सैनिटेशन और वेस्ट मैनेजमेंट पर किया गया फोकस

कुंभ की तैयारी में जुटे सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है। महाकुंभ की तैयारियों के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है, प्रयागराज शहर के सैनिटेशन और वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए गंगादूत, गंगा प्रहरी और गंगा मित्रों की नियुक्ति की गई है। इस बार 15 हजार से ज्यादा मेरे सफाईकर्मी भाई-बहन कुंभ की स्वच्छता को संभालने वाले हैं। मैं आज कुंभ की तैयारी में जुटे अपने सफाईकर्मी भाई-बहनों का अग्रिम आभार भी व्यक्त करता हूं।”

ये भी पढ़ें:

लोकसभा में प्रियंका गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें, राजा, भय, जनगणना, मणिपुर को लेकर सरकार पर बरसीं

संविधान पर चर्चा: लोकसभा में अखिलेश का जोरदार भाषण, पत्नी डिंपल के साथ सदन में पहुंचे, सरकार को घेरा

 

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
महाकुंभ में इस बार होगा एकता का महायज्ञ, प्रयागराज की धरती से बोले पीएम मोदी – India TV Hindi

हरियाणा की राज्यसभा सीट पर भाजपा जीती:  निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा, कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा, 2028 तक रहेगा कार्यकाल – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा की राज्यसभा सीट पर भाजपा जीती: निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा, कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा, 2028 तक रहेगा कार्यकाल – Panchkula News Chandigarh News Updates

Ukraine facing ‘massive’ Russian attack on energy sector Today World News

Ukraine facing ‘massive’ Russian attack on energy sector Today World News