[ad_1]
IND vs AUS Gabba Test Day 1 Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में खेले गए अभी तक दोनों ही मुकाबलों में फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला है, जिसमें पहला मैच टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब हुई थी तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अब ऐसे में सीरीज का तीसरा टेस्ट जो गाबा में खेला जाना है दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया है। पिछली बार दौरे पर टीम इंडिया ने इसी मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज को भी अपने नाम किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी गलती इस मुकाबले में नहीं करना चाहेगी। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में खराब मौसम की वजह से खलल देखने को मिल सकता है।
पहले दिन टॉस में भी हो सकती देरी
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर को 88 फीसदी बारिश होने की संभावना को जताया गया है, जिसमें सुबह के पहले सत्र के दौरान तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिससे टॉस होने में देरी की भी संभावना है। इसके अलावा बाकी के पूरे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो बादलों का जमावड़ा लगातार देखने को मिलेगा, जिससे खेल में खलल पड़ने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि ब्रिस्बेन पिच पर मौजूद नमी का फायदा उनके गेंदबाजों को भी मिल सके।
ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान
गाबा टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें एडिलेड टेस्ट मैच को जीतने के बावजूद टीम में एक बदलाव किया गया है और दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को स्कॉट बोलैंड की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन आकाशदीप की एंट्री देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल को खास, टी20 में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, कौन होगा IN और कौन OUT?
[ad_2]
IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन छाए संकट के बादल – India TV Hindi