{“_id”:”675b1e61985c06d75d0a6ec9″,”slug”:”chief-minister-naib-singh-saini-will-unveil-the-statue-of-maharaja-surajmal-kadwasra-sirsa-news-c-128-1-sir1002-129917-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण : कड़वासरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाट धर्मशाला में बैठक करते हुए भगत शिरोमणि धन्ना जागृति मंच के सदस्य। मंच
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। भारतीय जाट विकास मंच की बैठक मंच के प्रधान डॉ. राजेंद्र कड़वासरा की अध्यक्षता में जाट धर्मशाला में हुई। इस दौरान 24 दिसंबर को गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के अनावरण को लेकर चर्चा की गई।
डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने बताया कि 25 दिसंबर को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर मंच द्वारा सालों से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार यह कार्यक्रम 24 दिसंबर को गांव फूलकां में आयोजित जाएगा। इस दौरान गांव के पार्क में लगी महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जाट विकास मंच के सदस्यों को कमेटियां बना कर ड्यूटी लगा दी गई है। गांव फूलकां की पंचायत व गांव के युवाओं की कमेटियां कार्यक्रम के लिए तैयारियां में जुट गई हैं। इस मौके पर एडवोकेट हनुमान गोदारा, महेंद्र घणघस, इंद्रपाल कस्वां, मदन लाल बैनीवाल, दीपक लाखलान, मनदीप महीया, ओमप्रकाश बाना, अंग्रेज सिंह औलख, राजपाल कड़वासरा मौजूद रहे।
[ad_2]
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण : कड़वासरा