in

भारत में 69 फीसदी कम हुए मलेरिया के मामले, जानें कैसे पाया गया इस बीमारी पर काबू Health Updates

भारत में 69 फीसदी कम हुए मलेरिया के मामले, जानें कैसे पाया गया इस बीमारी पर काबू Health Updates

[ad_1]

Malaria cases reduced in India: मलेरिया के बीमारी को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में मलेरिया बीमारी पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है. इस मामले में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए 69 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की है. विश्व मलेरिया रिपोर्ट में जारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है रिपोर्ट के मुताबिक भारत मलेरिया के मामले कम करने और बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को कम करने में कामयाब रहा है.

आपको बता दें कि भारत में मलेरिया के केस साल 2017 में 6.4 मिलियन थे जो घटकर 2023 में 2 मिलियन तक रह गए हैं. मलेरिया के मामलों में तकरीबन 70 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान मलेरिया से होने वाली मौतों में भी 69 फ़ीसदी की कमी आई है.

मलेरिया की रिपोर्ट में खुलासा 

हर साल मलेरिया को लेकर यह रिपोर्ट जारी की जाती है. इसमें कई देशों के डाटा को शामिल किया जाता है. भारत में मलेरिया के मामले कारण होने की दर बाकी देशों से काफी अच्छी है. वैश्विक मलेरिया प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉक्टर डेनियल मदांड़ी में बताया कि भारत ने मलेरिया के मामले कम करने की दिशा में बेहतरीन काम किया है. भारत के अलावा रवांडा और लाइबेरिया जैसे देशों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

कैसे काबू में आया मलेरिया 

इंडियन मेडिकल एजुकेशन रिसर्च वैली आईसीएमआर में रोग उन्मूलन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रजनी कांत श्रीवास्तव के मुताबिक, आर्टीमिसिनिन की कॉम्बीनेशन मेडिसन (एसीटी) और लंबे समय तक चलने वाले कीटनाशक (एलएलआईएन) के कारण भारत में इस बीमारी को काबू में पाना मुमकिन हुआ है. इस ट्रीटमेंट का फायदा यह है कि आर्टीमिसिनिन पहले एक प्रोटीन पर हमला करके मलेरिया के बैक्टीरिया को मारता है, और दूसरी दवा बचे हुए बैक्टीरिया को खत्म कर देती है. एसीटी की मदद से मलेरिया की बीमारी को काबू पाने में सफलता मिलती है. इसकी मदद से इस बीमारी से होने वाली मौतों के आंकड़ों को भी कम करने में मदद मिली है.

कैसे फैलता है मलेरिया

मच्छरों के काटने से मलेरिया की बीमारी होती है. यह इन्फेक्शन मादा एनोफिलीज से फैलता है. जब कोई संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो उसे  मलेरिया हो जाता है. मलेरिया के काटने से शरीर में दर्द और बुखार जैसी समस्याएं होती हैं. कुछ मामलों में यह गंभीर स्थिति में बढ़ जाता है. भारत में बीते कुछ सालों में मलेरिया के मामले लगातार काम हो रहे हैं. अब इसकी पुष्टि खुद विश्व मलेरिया रिपोर्ट से भी हो गई है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
भारत में 69 फीसदी कम हुए मलेरिया के मामले, जानें कैसे पाया गया इस बीमारी पर काबू

The Hindu Morning Digest, December 13, 2024 Today World News

The Hindu Morning Digest, December 13, 2024 Today World News

VIDEO : बास्केटबॉल मैदान में आई दरारें और बने गड्ढे, खिलाड़ियों को आ रही दिक्कतें  Latest Haryana News

VIDEO : बास्केटबॉल मैदान में आई दरारें और बने गड्ढे, खिलाड़ियों को आ रही दिक्कतें Latest Haryana News