[ad_1]
शहर के भीम स्टेडियम में बुधवार को 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेले गए। स्पर्धा में अंडर 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबले उत्तर भारत की चार टीमों के बीच खेला गया। लड़कों के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने देश की राजधानी दिल्ली टीम को 20 अंकों से हराते हुए जीत हासिल की। वहीं लड़कियों के फाइनल मुकाबले में हरियाणा व पड़ोसी राज्य पंजाब की टीम ने जीतने के लिए जोर आजमाइश की। लेकिन हरियाणा की छोरियों ने शानदार खेल खेलते हुए फाइनल मुकाबला 18 अंकों से जीत लिया। लड़कों के फाइनल मुकाबले में स्कोर हरियाणा दिल्ली टीम का 66-46 रहा। हरियाणा ने मुकाबला 20 अंकों से जीता। वहीं लड़कियों के फाइनल मुकाबले में हरियाणा व पंजाब का स्कोर 41-23 रहा। जिसमें हरियाणा ने बाजी मारते हुए 18 अंकों से मुकाबले को अपने नाम किया।
[ad_2]
VIDEO : कबड्डी फाइनल में हरियाणा के लड़कों ने दिल्ली व लड़कियों ने पंजाब को हराया