in

Chandigarh News: प्रदेश में 45.90 मेगावाट के 9600 सोलर सिस्टम लगे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: प्रदेश में 45.90 मेगावाट के 9600 सोलर सिस्टम लगे Chandigarh News Updates

[ad_1]

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों को 52.54 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली

Trending Videos

91.78 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 3 हजार भवनों को चिन्हित किया

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 45.90 मेगावाट क्षमता के 9,600 से अधिक रूफटाॅप सोलर सिस्टम लग चुके हैं। इनमें लाभार्थियों को 52.54 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिली है। वहीं, प्रदेश में 91.78 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन हजार से अधिक भवनों की पहचान की गई है। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में वीरवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की गई। बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा सहित पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से कैपेक्स मॉडल के तहत 8.4 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सौर परियोजना के लिए बोली भी मांगी गई। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से वित्त पोषित सोलर मॉडल गांवों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही एक अनूठी पहल के तहत राज्य सरकार की ओर से गांवों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक जिले में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा अपनाने वाले एक-एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के नाम से नवाजा जा रहा है।

मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में बैंकों को सक्रियता से शामिल किया जाए ताकि लाभार्थियों को लोन की सुविधा मिल सके। प्रदेश में सौर प्रणाली को स्थापित करने के लिए इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स के साथ आईटीआई में 2,700 से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही प्रकिया को आसान बनाने के लिए 100 आईटीआई मास्टर ट्रेनर भी हैं।

[ad_2]
Chandigarh News: प्रदेश में 45.90 मेगावाट के 9600 सोलर सिस्टम लगे

Charkhi Dadri News: तीन डिग्री दर्ज किया न्यूनतम तापमान, 11 किमी की रफ्तार से चली हवा ने बढ़ाई ठंड  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: तीन डिग्री दर्ज किया न्यूनतम तापमान, 11 किमी की रफ्तार से चली हवा ने बढ़ाई ठंड Latest Haryana News

Chandigarh News: रोहतक जोन की बिजली से जुड़ी शिकायतों पर पानीपत में सुनवाई Chandigarh News Updates

Chandigarh News: रोहतक जोन की बिजली से जुड़ी शिकायतों पर पानीपत में सुनवाई Chandigarh News Updates