{“_id”:”675a7c7d72123c792d0a7ee8″,”slug”:”municipal-council-launched-a-campaign-to-seize-hoardings-placed-in-front-of-shops-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-126286-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नगर परिषद ने अभियान चला दुकानों के आगे रखे होर्डिंग कब्जे में लिए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर खंभे पर लगे होर्डिंग को उतारते हुए कर्मचारीसंवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
फतेहाबाद। नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुधवार दोपहर को हिसार-सिरसा रोड पर अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। दुकानों के आगे रखे होर्डिंग को कब्जे में ले लिया और इसके अलावा खंभों पर लगे होर्डिंग भी उतार कर कब्जे में ले लिए।
नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा ये कार्रवाई पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर की गई। गीता जयंती समारोह को लेकर बुधवार दोपहर को नगर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। अवैध होर्डिंग को लेकर सख्ती के चलते नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर यात्रा निकलने से पहले होर्डिंगों को कब्जे में ले लिया। खंभों से करीब 30 और दुकानों के आगे से 15 होर्डिंग कब्जे में लिए गए। नगर परिषद के एसआई महेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
अवैध होर्डिंग लगाने पर लग चुकी है फटकार
शहर में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को पिछले दिनों फटकार लग चुकी है। नगर निकाय के संयुक्त निदेशक कंवरपाल ने निरीक्षण किया था। इस दौरान कई जगहों पर बिना अनुमति होर्डिंग लगे मिले थे। नगर परिषद प्रशासन द्वारा करीब एक सप्ताह पहले 13 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति होर्डिंग लगवाने को लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग के पास शिकायत भेजी जा चुकी है। अब पुलिस विभाग की तरफ से संबंधित को नोटिस भेजे जा रहे है। नगर परिषद एसआई महेश का कहना है कि पांच लोग नोटिस के बाद जुर्माना भर चुके हैं।