एनआईए ने डबवाली और लोहगढ़ में छापे मारे : नगर पालिका में अनुबंधित सफाई कर्मचारी से खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप सिंह गिल के संबंध में पूछताछ की Latest Haryana News
{“_id”:”675ad6e37ce453121206d284″,”slug”:”nia-conducted-raids-in-dabwali-and-lohgarh-contracted-sanitation-worker-in-the-municipality-was-interrogated-in-connection-with-pro-khalistan-terrorist-arshdeep-singh-gill-sirsa-news-c-21-hsr1012-522677-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एनआईए ने डबवाली और लोहगढ़ में छापे मारे : नगर पालिका में अनुबंधित सफाई कर्मचारी से खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप सिंह गिल के संबंध में पूछताछ की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोहगढ़ में अमृतपाल के परिजनों के साथ बातचीत करती स्थानीय पुलिस। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। हरियाणा के डबवाली क्षेत्र में बुधवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने डबवाली शहर के धालीवाल नगर और गांव लोहगढ़ में छापा मारा। टीम के सदस्यों ने सुबह करीब छह बजे धालीवाल नगर में बलराज सिंह से खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद, एनआईए की टीम गांव लोहगढ़ में अमृतपाल उर्फ राजू के घर पहुंची। टीम ने राजू के संबंध में परिवार से पूछताछ की। अमृतपाल उर्फ राजू से पहले भी एनआईए की टीम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में दो बार पूछताछ कर चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने सुबह करीब 6 बजे डबवाली के धालीवाल नगर निवासी बलराज सिंह के घर पर छापा मारा। इस दौरान बलराज सिंह सो रहा था। टीम ने बलराज को उठाया और अमृतपाल उर्फ राजू व खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की। करीब 20 मिनट तक टीम के सदस्यों ने उससे पूछताछ और सवाल जवाब किए।
इसके बाद, एनआईए की टीम लोहगढ़ में अमृतपाल उर्फ राजू के घर पर छापा मारा। सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में दो बार पहले भी राजू से एनआईए की टीम पूछताछ कर चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई के संबंध के चलते राजू से पूछताछ की गई थी। बुधवार को राजू घर पर नहीं था। उसके बाद आजाद सिंह से पुलिस ने राजू को लेकर पूछताछ की। एनआईए की टीम को जानकारी मिली की राजू शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के मामले में बठिंडा जेल में बंद है। इसके बाद टीम लौट गई। टीम करीब दो घंटे तक सुबह आठ बजे दोनों गांवों में मिलाकर रही। टीम में पांच से छह सदस्य शामिल रहे।
वह नहीं जानता अर्श डल्ला कौन है
धालीवाल नगर निवासी बलराज ने बताया कि वह नगर पालिका में अनुबंधित कर्मचारी है। लोहगढ़ के अमृतपाल सिंह उर्फ राजू के घर पर उसका आना जाना है। राजू के पिता के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। वह उनके घर से पशुओं के लिए सूखा चारा यानी तुड़ी लेता रहता है। एनआईए की टीम ने उसे राजू के साथ संबंधों और अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की गई। बलराज ने बताया कि अर्श डल्ला के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। कुछ देर पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम चली गई।
आजाद बोला, उसका भाई राजू बठिंडा जेल में है बंद
लोहगढ़ निवासी आजाद सिंह ने बताया कि अमृतपाल उर्फ राजू उसका भाई है। वह दोनों अलग-अलग रहते है। एनआईए की टीम के पांच से छह लोग आए थें। उन्होंने राजू के बारे में पूछा था कि राजू कहां पर है और वह कहां रहता है। उनको राजू के बारे में बता दिया कि वह बठिंडा जेल में बंद है। आजाद सिंह ने बताया कि दोनों भाई की आपस में बोलचाल कम है। इसलिए उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है।
[ad_2]
एनआईए ने डबवाली और लोहगढ़ में छापे मारे : नगर पालिका में अनुबंधित सफाई कर्मचारी से खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप सिंह गिल के संबंध में पूछताछ की