[ad_1]
Pakistan Coach Jason Gillespie Fired: पाकिस्तान में क्रिकेट का भविष्य खतरे में है? यह कहना इसलिए ठीक है क्योंकि देश में क्रिकेट का हाल बद से बदतर स्थिति में पहुंचता जा रहा है. आए दिन कप्तान बदल जाते हैं और अब लगातार कोचों के बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब रिपोर्ट सामने आई है कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को बर्खास्त किया जा सकता है और उनकी जगह आकिब जावेद को अंतरिम कोच नियुक्त किया जा सकता है. टेस्ट टीम में हाई-परफॉर्मेंस कोच टिम नील्सन पहले ही बर्खास्त हो चुके हैं और अब गिलेस्पी को लेकर भी कुछ ऐसी ही अटकलें हैं.
पाकिस्तान को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उससे पहले ही जेसन गिलेस्पी को औपचारिक रूप से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया अनुसार पीसीबी के अधिकारी गिलेस्पी से खुश नहीं हैं. यह गौर करने वाली बात है कि टिम नील्सन को गिलेस्पी के कहने पर ही हाई-परफॉर्मेंस कोच बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नील्सन को नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करने से मना कर दिया है. इस बीच टिम नील्सन का कहना है कि यह खबर उनके लिए निराशाजनक है क्योंकि वो नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद कर रहे थे. उनके अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी बहुत बढ़िया चल रही थी.
जेसन गिलेस्पी का कोचिंग रिकॉर्ड
जेसन गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके अंडर पाकिस्तान को इतिहास में पहली बार अपने ही घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार बनना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 की हार पाकिस्तान ने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. बताते चलें कि कुछ सप्ताह पहले ही गैरी कर्स्टन, पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
पाकिस्तान में ये क्या हो रहा है? अब जेसन गिलेस्पी को बर्खास्त करेगा PCB; जानें कौन होगा नया कोच