[ad_1]
फोटो 03- सोनीपत के ककरोई रोड स्थित युद्धवीर अखाड़ा में खेल अधिकारी मनोज कुमार व प्रशिक्षक कुलबी
सोनीपत। ककरोई रोड स्थित युद्धवीर अखाड़े में राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी पहलवानों का जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में अखाड़े की तीन पहलवानों ने स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे। पहलवानों को अखाड़े में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रशिक्षक कुलबीर राणा ने बताया कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 6 से 8 दिसंबर तक कर्नाटक के बंगलूरू स्थित कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसमें अखाड़ा की तीन पहलवान तपस्या ने प्रदेश की तरफ से, बिपाशा व शिक्षा ने दिल्ली की तरफ से प्रतिभागिता की थी। प्रतियोगिता में तपस्या ने 57 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की पहलवान को 10-0 से हराकर स्वर्ण जीता था। तपस्या मूलरूप से झज्जर के गांव खानपुर कलां की रहने वाली हैं, लेकिन कई वर्षों से अखाड़े में अभ्यास करती हैं। इससे पहले भी जुलाई में थाईलैंड में हुई अंडर 20 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने बताया कि पहलवान बिपाशा ने 72 किलो व शिक्षा खरब ने 65 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। गांव खांडा की बिपाशा इससे पहले अक्तूबर में हुई अल्बानिया में सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की थी। वर्ष 2021 में हुई जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। विकास नगर निवासी शिक्षा खरब ने अक्तूबर हुई अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीनों पहलवानों ने पदक जीतकर जिले का नाम चमकाया है। विभाग की तरफ से जिले में पहलवानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वागत के दौरान सीमा राणा, अखाड़ा संचालक देवी सिंह पहलवान व राममेहर खरब मौजूद रहे।
[ad_2]
Sonipat News: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी पहलवानों का खेल अधिकारी ने किया स्वागत