{“_id”:”675a7e4c8f6a43ef58032627″,”slug”:”interlocking-tiles-being-laid-in-the-main-street-of-gajuwala-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126260-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गाजुवाला की मुख्य गली में बिछाई जा रहीं इंटरलॉकिंग टाइल्स”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव गाजूवाला में जिला परिषद की ग्रांट से बनाई गई गली। संवाद
समैन। गांव गाजुवाला में मुख्य गली इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का निर्माणकार्य शुरू हो गया है। काम पूरा होने के बाद ग्रामीणों को आवागमन करने में आसानी होगी। मुख्य गली कच्ची होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थी।
Trending Videos
ग्रामीणों की इस समस्या को अमर उजाला ने 5 नवंबर के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। फिलहाल जिला परिषद द्वारा जारी की गई ग्रांट से गांव गाजुवाला के सहयोग से इस गली का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया है।
बता दें कि गांव गाजुवाला में गांव की मुख्य गली कच्ची होने से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। करीब आधा किलोमीटर लंबी इस गली का निर्माणकार्य पूरा होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने बताया था कि यह गली गांव का मुख्य रास्ता है, जो उकलाना-टोहाना सड़क से गांव के बीच से गुजरता हुआ सरकारी स्कूल व रेलवे स्टेशन को जोड़ता है। अमर उजाला ने इस गली की संबंधित समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। ग्रामीणों ने अखबार के माध्यम से प्रशासन से इस गली को जल्द पक्का करने की गुहार लगाई थी।
गांव की यह मुख्य गली मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आती है। यह गली न होकर बल्कि सड़क है। यह सड़क गांव के बीच से गुजरती हुई सरकारी स्कूल, रेलवे स्टेशन व पारता गांव को जोड़ती है। इस सड़क का पहला टेंडर हो चुका था, लेकिन सड़क की पैमाइश में तकनीकी वजहों के कारण ग्राम पंचायत ने इस टेंडर को रद्द करवा दिया था। अब गांव में इस गली का निर्माण कार्य शुरू है।
-बिंदर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि गांव गाजुवाला।
गांव गाजूवाला में जिला परिषद की ग्रांट से बनाई गई गली। संवाद