in

Mahendragarh-Narnaul News: संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे भक्तजन haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे भक्तजन  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो- 10सुंदरकांड पाठ के दौरान यजमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते मंडल के सदस्य। संवा

नारनौल। श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल एवं श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा मंगलवार रात मोहल्ला शिवाजी नगर में विश्वकर्मा मंदिर के पास संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल ने की।

Trending Videos

सर्वप्रथम यजमान पवन शर्मा को परिवार सहित पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई गई। इसके बाद हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसमें पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, दिनेश बारी व काशीराम आदि ने सुंदरकांड पाठ के दोहे चौपाइयों का अपने मधुर स्वर से गायन किया। पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ। जिसमें महेश शर्मा रघुपति राघव राजा राम, कविता ने राम गुण गायो नहीं आ करके यम से कहेगा क्या जा करके सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

वहीं, आचार्य क्रांति निर्मल ने ये चमक ये धमक चितवन में महक सब कुछ बालाजी आपसे हैं धमाल सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में यजमान को भगवान राम का चित्र भेंट कर मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंजीत शर्मा, विवेक शर्मा, मनीष शर्मा, विकास अग्रवाल और ललित सैनी आदि सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे भक्तजन

Mahendragarh-Narnaul News: मेरे बालाजी महाराज जयकारा गूंजे गली गली पर झूमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मेरे बालाजी महाराज जयकारा गूंजे गली गली पर झूमे श्रद्धालु haryanacircle.com

Gurugram News: पीजी संचालक की हत्या मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा  Latest Haryana News

Gurugram News: पीजी संचालक की हत्या मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा Latest Haryana News