{“_id”:”675a878a12e88dc35303e0b9″,”slug”:”requested-for-allotment-of-plot-rewari-news-c-198-1-rew1001-212642-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: प्लाॅट का आवंटन करवाने की गुहार लगाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 12 Dec 2024 12:19 PM IST
नांगलमूंदी। गांव पाडला निवासी एक व्यक्ति ने 100 वर्ग गज के प्लाॅट का आवंटन करवाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। पाडला निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत मेरी दादी शांति देवी के नाम 100 वर्ग गज का प्लाट पात्र दर्शाया गया है। प्लाॅट आवंटित में नाम दर्ज होने के बावजूद अभी तक प्लाट आवंटित नहीं हुआ है। प्लाॅट आवंटन के लिए कई बार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय खोल को लिखित में देने के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्लाट की रजिस्ट्री करवाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में गांव के सरपंच श्योनारायण ने बताया कि ग्राम पंचायत की कार्रवाई में पात्र सूची में शांति देवी का नाम दर्ज है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी खोल को अवगत करवा दिया है।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: प्लाॅट का आवंटन करवाने की गुहार लगाई