in

Bhiwani News: जिला न्यायालय परिसर में 300 से नए अधिवक्ताओं के पास नहीं बैठने का ठिकाना Latest Haryana News

Bhiwani News: जिला न्यायालय परिसर में 300 से नए अधिवक्ताओं के पास नहीं बैठने का ठिकाना Latest Haryana News

[ad_1]


बैठक में मौजूद अ​धिवक्ता।

भिवानी। जिला न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करने वाले नए अधिवक्ताओं के पास बैठने के लिए खुद का चैंबर नहीं है। उन्हें खुले हॉल में भी बैठने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की शरण में ही जाना पड़ता है। इस पर बुधवार को जिला बार सभागार के समीप अधिवक्ताओं ने चर्चा की।

Trending Videos

अधिवक्ताओं ने चर्चा में बताया कि जिला बार से करीब 2850 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, लेकिन करीब 300 से अधिक नए अधिवक्ता ऐसे हैं, जिनके पास प्रैक्टिस करने के लिए कोई चैंबर नहीं है। इसके चलते उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसी के साथ अधिकांश अधिवक्ता ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, जिनके लिए शहर में कोई आवासीय सुविधा भी नहीं है। इसके अलावा बार की तरफ से भी कोई वित्तीय सहायता नए अधिवक्ताओं को नहीं मिल पा रही है।

अधिवक्ताओं ने इस पर चर्चा करते हुए मांग उठाई कि नए अधिवक्ताओं के लिए यहां चैंबर्स की सुविधा मिले वहीं उन्हें सरकार से भी वित्तीय सहायता भी दी जाए। उन्होंने कहा कि नए अधिवक्ताओं के सामने काफी ऐसी चुनौतियां आ रही हैं, जिनका समाधान भी तत्काल प्रभाव से होना जरूरी है। इस चर्चा में एडवोकेट विकास बुडानिया, पवन परमार, सुरजीत सैनी, पीयूष वर्मा, रवींद्र पपोसा, अनिल साहू, अमित ढूल, रामोतार संभ्रवाल, कृष्ण मलिक और मुकेश गुलिया शामिल थे।

[ad_2]
Bhiwani News: जिला न्यायालय परिसर में 300 से नए अधिवक्ताओं के पास नहीं बैठने का ठिकाना

Rewari News: स्लैब टूटने से बना गड्ढा, हादसे का डर  Latest Haryana News

Rewari News: स्लैब टूटने से बना गड्ढा, हादसे का डर Latest Haryana News

Rewari News: प्लाॅट का आवंटन करवाने की गुहार लगाई  Latest Haryana News

Rewari News: प्लाॅट का आवंटन करवाने की गुहार लगाई Latest Haryana News