in

डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण Health Updates

डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण Health Updates

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके करीना कपूर और करिश्मा के पापा रणधीर कपूर डिमेंशिया की बीमारी के फर्स्ट स्टेज में है. लेकिन रणबीर के इस बयान के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया था. एबीपी लाइव हिंदी भी इस खबर की पुष्टी नहीं करता है. अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा की रणधीर कपूर को डिमेंशिया है या नहीं. लेकिन हम इस बीमारी के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.&nbsp; डिमेंशिया का मतलब &nbsp;दिमाग से अस्थिर होना है. &nbsp;यह एक भूलने की बीमारी है. इसमें हमारे ब्रेन के मैमोरी सेंटर कमजोर होने लगते हैं. डिमेंशिया से पीड़ित मरीज रोजाना के काम भी भूलने लगते हैं. उनके निर्णय लेने की क्षमता भी कमजोर होती रहती है.</p>
<p style="text-align: justify;">एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया में 5.5 करोड़ से ज्यादा लोग डिमेंशिया के शिकार हैं. हर साल करीब 1 करोड़ केस बढ़ रहे हैं. भारत में करीब 90 लाख बुजुर्ग इस बीमारी की चपेट में हैं. आने वाले सालों में यह आंकड़ा और भी ज्यादा डरावना हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं डिमेंशिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय…</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिमेंशिया के लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">1.याददाश्त कमजोर होना<br />2. निर्णय लेने की क्षमता कम होना<br />3. व्यवहार बदलना<br />4. रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी&nbsp;<br />5. कुछ भी बोलने-समझने में दिक्कत होना<br />6. आसपास के लोगों, रास्तों को पहचानने में दिक्कत होना</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस चीज को न समझें डिमेंशिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हम सभी अक्सर कई चीजें भूल जाते हैं. कई बार नाम और सामान तक के बारें में याद नहीं रहता है या कहीं भी कुछ रखकर भूल जाते हैं और थोड़ी देर में याद आ जाए तो इसे डिमेंशिया समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. ऐसा सिर्फ लैक-ऑफ अटेंशन (एकाग्रता) की कमी से होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-astronaut-sunita-williams-weight-continuously-decreasing-in-space-know-how-dangerous-it-is-2837508/amp/amp/amp/amp"><strong>स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिमागी तौर पर बीमार कर सकती है एक आदत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ज्यादा देर तक बैठे रहने से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियां (long sitting side effects) भी हो सकती हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसे लोगों का दिमाग कुछ समय बाद बिल्कुल डिमेंशिया मरीजों की तरह होने लगता है. एक अध्ययन में बताया गया है कि ज्यादा देर तक बैठना दिमाग के लिए खतरनाक हो सकता है. UCLA के शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह आदत ब्रेन के उस हिस्से को प्रभावित करती है, जहां नई यादें रखी जाती हैं</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>युवाओं में डिमेंशिया का क्या कारण है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्ट्रोक</p>
<p style="text-align: justify;">डायबिटीज</p>
<p style="text-align: justify;">विटामिन डी की कमी</p>
<p style="text-align: justify;">सामाजिक रुप से अलग रहना</p>
<p style="text-align: justify;">शराब पीना</p>
<p style="text-align: justify;">ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन</p>
<p style="text-align: justify;">दिल की बीमारियां</p>
<p style="text-align: justify;">स्ट्रेस या तनाव</p>
<p style="text-align: justify;">सुनने की क्षमता कम होना</p>
<p style="text-align: justify;">सी-रिएक्टिव प्रोटीन का बढ़ना</p>
<div align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.&nbsp;</strong></p>
</div>
<p dir="ltr"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/microwave-oven-day-2024-health-tips-can-microwave-really-make-sick-know-myths-and-facts-in-hindi-2837227/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp"><strong>Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें&nbsp;</strong></a></p>

[ad_2]
डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं रंधीर कपूर! जानें लक्षण और कारण

Airplane टेक ऑफ से पहले मोबाइल में क्यों लगाते हैं Flight Mode, जान लें असली कारण – India TV Hindi Today Tech News

Airplane टेक ऑफ से पहले मोबाइल में क्यों लगाते हैं Flight Mode, जान लें असली कारण – India TV Hindi Today Tech News

‘मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया…’ हिना खान के लिए बेहद कठिन थे पिछले 15-20 दिन, हाथ जोड़ फैंस से कही बड़ी बात Latest Entertainment News

‘मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया…’ हिना खान के लिए बेहद कठिन थे पिछले 15-20 दिन, हाथ जोड़ फैंस से कही बड़ी बात Latest Entertainment News