in

Flipkart Pay Later सर्विस को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल? जानिए पूरा प्रोसेस Today Tech News

Flipkart Pay Later सर्विस को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल? जानिए पूरा प्रोसेस Today Tech News

[ad_1]

Flipkart Pay Later: फ्लिपकार्ट की ‘पे लेटर’ सुविधा यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है. इसके जरिए ग्राहक तत्काल पे किए बिना सामान खरीद सकते हैं और बाद में पैसा जमा करवा सकते हैं. फ्लिपकार्ट की ये सुविधा बेहद काम की है और लोग इस सुविधा को काफी पसंद भी करते हैं.

फ्लिपकार्ट की इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए दो विकल्प मिलते हैं. पहला ये कि जितने का अपने सामान खरीदा है, उसका पूरा पैसा अगले महीने की 5 तारीख तक चुकाएं और दूसरा कि ब्याज की किस्तों में भुगतान करें. हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक का फ्लिपकार्ट अकाउंट वेरिफ़िएड होना चाहिए और इसमें पैन, आधार और बैंक डिटेल्स देना जरूरी है. ये सेवा खरीदारी को आसान और सुविधाजनक भी बनाती है.

कैसे उठा सकते हैं फ्लिपकार्ट पे लेटर का फायदा?

‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ से ग्राहक खरीदारी पूरी करने के लिए पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं. या तो वे अगले महीने पूरा पैसा चुका सकते हैं या फिर किश्तों में पैसा जमा कर सकते हैं. पूरी राशि चुकाने पर कोई ब्याज नहीं लगता, लेकिन किश्तों पर छोटा शुल्क लागू होता है.

इस सेवा का फायदा उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना, 18 वर्ष से अधिक आयु, पैन और आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री जरूरी है.

फ्लिपकार्ट ‘पे लेटर’ एक्टिवेट कैसे करें?

फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिव करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर ‘माई अकाउंट ‘में जाएं. ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर’ चुनें और ‘एक्टिवेट’ पर क्लिक करें. पैन और आधार की जानकारी भरें और OTP डालकर बैंक अकाउंट लिंक करें. इसके बाद मंजूरी मिलने पर ये सुविधा चालू हो जाएगी.

कितनी होगी लिमिट

बता दें कि क्रेडिट सीमा फ्लिपकार्ट के पार्टनर तय करते हैं. ऐसे में ग्राहक चेकआउट के समय ‘पे लेटर’ विकल्प से आसानी से भुगतान कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले लीक हो गए Poco के नए फोन के फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च

[ad_2]
Flipkart Pay Later सर्विस को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल? जानिए पूरा प्रोसेस

वेदांता का शेयर रिकॉर्ड हाई पर:  5% बढ़कर ₹525 के स्तर पर पहुंचा, कंपनी का मार्केट कैप पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार Business News & Hub

वेदांता का शेयर रिकॉर्ड हाई पर: 5% बढ़कर ₹525 के स्तर पर पहुंचा, कंपनी का मार्केट कैप पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार Business News & Hub

जाड़े में बीमारियां नहीं करेंगी परेशान, बस रोजाना खाएं इस सुपरफूड का अचार Health Updates

जाड़े में बीमारियां नहीं करेंगी परेशान, बस रोजाना खाएं इस सुपरफूड का अचार Health Updates