in

पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान Business News & Hub

पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान Business News & Hub

[ad_1]

Jungle Camps India IPO GMP: शेयर बाजार में पैसा कमाने का सबसे आसान और सेफ तरीका आईपीओ में इनवेस्टमेंट को माना जाता है. अगर आपने कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च की है और आईपीओ का जीएमपी हाई है तो IPO अलॉटमेंट के बाद मुनाफा होता ही है. चलिए, आज आपको एक ऐसे आईपीओ के बारे में बताते हैं, जो सिर्फ कल तक के लिए खुला है और अगर इसका आईपीओ आपको मिल गया तो लगभग 90 पर्सेंट प्रॉफिट लिस्टिंग के दिन ही हो जाएगा.

कौन सा है वो आईपीओ

हम जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं, उसका नाम है जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड (Jungle Camps India IPO ). यह आईपीओ 10 दिसंबर को खुला था और 12 दिसंबर यानी कल तक ये खुला रहेगा. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करने वाली ये कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 29.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कितना है शेयर का GMP

Jungle Camps India IPO को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आईपीओ खुलने के दूसरे दिन ही इस पब्लिक इश्यू को 138.67 गुना सब्सक्राइब कर दिया गया था. वहीं, रिटेल निवेशकों ने इसे 232.74 गुना सब्सक्राइब किया था. जबकि, गैर संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को 104.34 गुना सब्सक्राइब किया था. जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड के ग्रे मार्केट प्राइस की बात करें तो investorgain डॉट कॉम के अनुसार, 11 दिसंबर को इसका जीएमपी 70 रुपये था. यानी अगर यही जीएमपी रहा तो 72 रुपये में मिलने वाला ये आईपीओ 142 रुपये पर लिस्ट होगा. आसान भाषा में समझाएं तो एक ही दिन में आपको 97.22 फीसदी का प्रॉफिट होगा.

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन कैसी है

जंगल कैंप्स इंडिया लिमिटेड की मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के राजस्व में 61% की वृद्धि हुई है, जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में आश्चर्यजनक रूप से 700% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 111.59 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ की शेयर अलॉटमेंट प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 को पूरी होने की उम्मीद है, और जंगल कैंप्स इंडिया के शेयर 17 दिसंबर 2024 को सूचीबद्ध हो सकते हैं. यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: MultiBagger Share: एक बयान और कंपनी के शेयर हो गए तूफान, 58 रुपये के मल्टीबैगर स्टॉक में जमकर पैसा लगा रहे लोग

[ad_2]
पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान

चंडीगढ़ में बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति की मौत:  लोग बोले- अर्थिंग से करंट लगा, बिजली कर्मचारी बोले- चेक किया नहीं मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बिजली के खंभे पर चढ़े व्यक्ति की मौत: लोग बोले- अर्थिंग से करंट लगा, बिजली कर्मचारी बोले- चेक किया नहीं मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Mahadangal Full Show: ‘अविश्वास’ पर घमासान…किसका इम्तिहान? Dhankar no-confidence motion Business News & Hub

Mahadangal Full Show: ‘अविश्वास’ पर घमासान…किसका इम्तिहान? Dhankar no-confidence motion Business News & Hub