in

जूनियर एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम को चीन से मिली हार – India TV Hindi Today Sports News

जूनियर एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम को चीन से मिली हार – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : @ASIA_HOCKEY
जूनियर एशिया कप 2024

डिफेंडिंग चैंपियन भारत को बुधवार को मस्कट में महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मैच में तीन बार की विजेता चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 2012 के फाइनल का दोहराव था जिसमें भारत ने मौके बनाकर पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाया। लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी। चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई जिसमें कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और वांग लिहांग (42वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। 

भारत के लिए टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने 56वें ​​मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया। चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि भारत 6 अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर रहा। भारत गुरुवार को अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा। गत चैंपियन ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल शनिवार को होंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा। भारत ने जापान में आयोजित पिछले चरण में साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। 

भारत ने किया था शानदार आगाज

इस मैच से 2 दिन पहले भारत ने दीपिका की हैट्रिक गोल से 9 दिसंबर को मलेशिया को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। यह टूर्नामेंट के इतिहास में मलेशिया पर भारत की लगातार तीसरी जीत रही। टीम ने इससे पहले 2015 में 9-1 और 2023 में 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं, भारत ने 8 दिसंबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 13-1 से हराकर महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS, 3rd Test: गाबा की पिच से उठ गया पर्दा, बल्लेबाजों की आएगी शामत

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा



[ad_2]
जूनियर एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम को चीन से मिली हार – India TV Hindi

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7 रिवील:  फुल चार्ज करने पर 830km चलेगी, टॉप स्पीड 253kmph; टेस्ला मॉडल Y से मुकाबला Today Tech News

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7 रिवील: फुल चार्ज करने पर 830km चलेगी, टॉप स्पीड 253kmph; टेस्ला मॉडल Y से मुकाबला Today Tech News

Syed Mushtaq Ali Trophy | Mumbai’s batting comes to the fore against Vidarbha Today Sports News

Syed Mushtaq Ali Trophy | Mumbai’s batting comes to the fore against Vidarbha Today Sports News