in

शातिर सास : दामाद के घर में ही डाला डाका… डॉलर, कैश और BMW लेकर रातोंरात हुई फुर्र, बेटी को भी साथ ले गई Chandigarh News Updates

शातिर सास : दामाद के घर में ही डाला डाका… डॉलर, कैश और BMW लेकर रातोंरात हुई फुर्र, बेटी को भी साथ ले गई Chandigarh News Updates

[ad_1]


as crime
– फोटो : AI Generated

विस्तार


चंडीगढ़ के सेक्टर-63 स्थित हाउसिंग सोसाइटी में एक सास ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दामाद के फ्लैट में ही डाका डाल दिया। सास रातोंरात अपनी बेटी के साथ मिलीभगत कर दामाद के फ्लैट से करीब 1800 अमेरिकन डॉलर, डेढ़ लाख कैश, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप सहित एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी लेकर फुर्र हो गई। इस बारे में जून-2024 को पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर अब सेक्टर-49 थाने में पुलिस ने सास अंजना पांडे निवासी इटावा यूपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित दामाद चेतन कुमार पराशर ने बताया कि वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी का रहने वाला है और उसने इटावा निवासी शिवांघी पांडेय के साथ लव मैरिज की थी। उन्होंने सेक्टर-63 स्थित हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट लिया है और उसका रेंट एग्रीमेंट भी उसके नाम पर है। शादी के कुछ महीनों ही उसकी पत्नी की मां अंजना पांडे के साथ बात होने लगी और वह कई दिनों तक उनके फ्लैट में आकर रही। इसके बाद वह वापस चली गई और कुछ दिन बाद उसने फोन पर कहा कि वह भी चंडीगढ़ में फ्लैट लेने के लिए आ रही है। फ्लैट लेने के बहाने वह उनके पास आकर रहने लग गई। 

इस दौरान चेतन का पत्नी के साथ मामूली बातों को लेकर झगड़ा हो गया और उसकी सास ने उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। इस बीच चेतन के मोहाली से भाई-भाभी भी उनका आपसी झगड़ा खत्म करवाने के लिए उनके फ्लैट पर आए। एक दिन जब वह झगड़े के कारण रात में घर नहीं आया और सुबह घर पहुंचा तो पत्नी व सास ने फ्लैट का दरवाजा ही नहीं खोला व पुलिस को बुला लिया। पुलिस इन तीनों को थाने में ले गई और इनके खिलाफ 7/51 के तहत कार्रवाई कर इन्हें एसडीएम के सामने पेश कर दिया। एसडीएम ने इन्हें बोला कि यह आपका पारिवारिक मामला है और इसे कोर्ट में ही निपटाया जा सकता है।

[ad_2]
शातिर सास : दामाद के घर में ही डाला डाका… डॉलर, कैश और BMW लेकर रातोंरात हुई फुर्र, बेटी को भी साथ ले गई

Haryana: डबवाली के धालीवाल नगर और लोहगढ़ गांव में NIA की छापेमारी, युवक से पूछताछ Latest Haryana News

Haryana: डबवाली के धालीवाल नगर और लोहगढ़ गांव में NIA की छापेमारी, युवक से पूछताछ Latest Haryana News

South Korean Ex-Defense chief Kim Yong Hyun tried to kill himself after being arrested over martial law case Today World News

South Korean Ex-Defense chief Kim Yong Hyun tried to kill himself after being arrested over martial law case Today World News