[ad_1]
{“_id”:”6758ccea9b470ddf9a04e5b4″,”slug”:”two-brothers-coming-to-chandigarh-for-duty-were-brutally-beaten-by-miscreants-chandigarh-news-c-16-pkl1043-582082-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: ड्यूटी पर चंडीगढ़ आ रहे दो भाइयों को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। स्वास्थ्य विभाग में तैनात दो हेल्थ इंस्पेक्टरों पर अज्ञात बदमाशों ने डंडों व तलवारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने अंबाला के जंडली निवासी दोेनों भाइयों की वरना कार के सारे शीशे भी चकनाचूर कर दिए और मौके से फरार हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां उन्हें दाखिल कर लिया गया। बलदेवनगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को दिए गए बयान में शशिकांत और विक्रम ने बताया कि दोेनों यूटी स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह वह रोजाना की तरह सुबह 6 बजे वरना कार में चंडीगढ़ ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। जब वह जंडली अंडरब्रिज के पास पहुंचे तो अचानक से काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया। उक्त गाड़ी में से करीब 7-8 युवक हाथों में डंडे लेकर निकले और आते ही उन पर कार में बैठे ही हमला कर दिया। युवकों नेे चेहरे कपड़े बांधकर ढके हुुए थे और वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। युवकाें ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और दोनोंं भाइयों को पीटा। इसके बाद अज्ञात बदमाश उन्हें बाद में फिर से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट करने का प्रयास किया तो स्कोर्पियो गाड़ी की पिछली नंबर प्लेट ही टूटी हुई थी जिस पर नंबर ही नहीं दिख रहा था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी और घायल भाईयों के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Chandigarh News: ड्यूटी पर चंडीगढ़ आ रहे दो भाइयों को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा