{“_id”:”6758b592c50743bee608cfb4″,”slug”:”10-and-a-half-thousand-rupees-snatched-from-canter-driver-at-knife-point-hisar-news-c-21-hsr1020-522515-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: चाकू की नोक से कैंटर चालक से छीने साढ़े 10 हजार रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 11 Dec 2024 03:11 AM IST
हांसी। बाईपास बरवाला फ्लाईओवर पर चाकू की नोक पर तीन युवकों ने कैंटर चालक से 10,500 रुपये छीन लिए और बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में सिंधड़ निवासी सोमबीर ने बताया कि वह कैंटर चलाता है। सोमवार को वह हिसार में बगला रोड स्थित फैक्टरी से कैंटर में माल भरकर दिल्ली जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे जब वह हांसी बाईपास पर बरवाला फ्लाईओवर से गुजर रहा था तो वहां पर कंटेनर खड़ा था। उसके पास खड़े दो युवकों ने रुकने का इशारा किया। सोमबीर ने बताया कि उसे लगा कंटेनर खराब है इसलिए कैंटर रोक लिया। इस दौरान दोनों युवकों ने आगे होटल तक छोड़ने के लिए कहा। रास्ते में दोनों युवकों ने उसकी गर्दन पर चाकू लगाकर जेब से साढ़े 10 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपी सैनीपुरा पुल के सर्विस रोड पर कैंटर ले गए, जहां एक बाइक सवार के साथ दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
[ad_2]
Hisar News: चाकू की नोक से कैंटर चालक से छीने साढ़े 10 हजार रुपये