[ad_1]
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 1000 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म की छप्परफाड़ कमाई के बीच फिल्म रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. फिल्म की कहानी, गाने और डॉयलॉग्स और कास्ट सब तहलका मचा रहे हैं. फिल्म में कुछ चेहरे तो जाने पहचाने हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर की बात हो रहा है. कहा जा रहा है कि वो मैदान में क्रिकेट पर बल्ले के साथ तो जबरदस्त है ही, लेकिन पर्दे पर विलेन को तौर पर सुपर मस्त है. कौन है ये एक्टर और ‘पुष्पा 2’ से क्या है. उसका कनेक्शन चलि बताते हैं…
‘पुष्पा 2: द रूल’ अगर आपने देख ली है, तो ‘बुग्गा रेड्डी’ को तो आप जानते होंगे. कुछ मिनट के रोल में नजर आया ये विलेन क्या इंडियन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या है? ‘बुग्गा रेड्डी’ को पहली झलक में जिसने देखा, उसने यहीं कहा कि वो इंडियन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या है. अगर आप भी ये ही सोचे बैठे थे, तो जनाब आप बिलकुल गलत हैं. बिलकुल क्रुणाल पंड्या जैसे दिखने वाले ये तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा हैं.
इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गए हैं क्रुणाल-तारक
दरअसल, क्रुणाल पंड्या और तारक पोनप्पा का लुक एक जैसा है. फिल्म में उनकी पहली झलक देख फैंस को ये ही लगा कि क्रुणाल पंड्या ने फिल्म में ‘बुग्गा रेड्डी’ का किरदार निभाया है. इसी वजह वह इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गए हैं.
क्रुणाल पंड्या और तारक पोनप्पा दोनों काफी हद तक एक से दिखते हैं.
2017 में किया था एक्टिंग डेब्यू
तारक पोनप्पा की बात करें तो वह साउथ सिनेमा के जाने-मानेएक्टर हैं और कई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2017 में कन्नड़ फिल्म Ajaramara से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और इसके बाद कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा था.
बुग्गा के लिए पुष्पाभाऊ बोले- ‘रप्पा-रप्पा करके मारूंगा’
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल में तारक पोनप्पा ने बुग्गा रेड्डी का किरदार निभाया है, जो विलेन है. पुष्पा की भतीजी को बुग्गा की किडनेप करता है. बुग्गा के लिए ही पुष्पाभाऊ कहता है- ‘ सामने कोई भी हो… लड़की पर हाथ डाला तो रप्पा-रप्पा करके मारूंगा…’ बुग्गा रेड्डी से पुष्पा का आमना-सामना फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है. इसी दौरान तारक की अपीयरेंस देख लोगों को लगा कि ये हार्दिक पंड्या के बड़े भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या हैं.
Tags: Allu Arjun, Krunal pandya
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:13 IST
[ad_2]
रोहित शर्मा के इस ‘प्लेयर’ का पुष्पा 2 से जुड़ा कनेक्शन? सोशल मीडिया पर मच गया हो हल्ला, आप जान लें सच्चाई