in

स्त्री 2 से लेकर iPhone 16 तक, साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा ये चीजें की गईं सर्च Today Tech News

स्त्री 2 से लेकर iPhone 16 तक, साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा ये चीजें की गईं सर्च Today Tech News

[ad_1]

Top Search on Google 2024: साल 2024 अब कुछ ही दिनों का मेहमान है. इसी बीच सर्च इंजन गूगल ने साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईफोन 16 और चुनाव परिणाम  सबसे ज्यादा सर्च में रहे.

गूगल ब्लॉग के अनुसार, भारतीय यूजर्स ने फिल्म, खेल और मीम्स के साथ-साथ खास व्यंजनों के बारे में भी खूब जानकारी खोजी. गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग, टी-20 वर्ल्ड कप, ओलंपिक, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में टॉप पर रहे. साथ ही अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आईफोन 16 और  Copa America को भी खूब सर्च किया गया.

पूरे भारत में टॉप ट्रेंडिंग सर्च

  • इंडियन प्रीमियर लीग — Indian Premier League (IPL)
  • T20 वर्ल्ड कप — T20 World Cup
  • भारतीय जनता पार्टी — Bharatiya Janata Party (BJP)
  • इलेक्शन रिज़ल्ट्स — Election Results 2024
  • ओलंपिक्स — Olympics
  • बेहद गर्मी — Excessive Heat
  • रतन टाटा — Ratan Tata
  • इंडियन नेशनल कॉंग्रेस — Indian National Congress (INC)
  • प्रो कबड्डी लीग — Pro Kabaddi League
  • इंडियन सुपर लीग — Indian Super League

ये चेहरे बने पॉपुलर

वहीं, पॉपुलर लोगों की बात करें तो इस लिस्ट में विनेश फोगाट, हार्दिक, पांड्या, शशांक सिंह और लक्ष्य सेन सबसे पॉपुलर चेहरे बनकर उभरे. नीतीश कुमार, चिराग पासवान, पवन कल्याण, पूनम पांडेय, राधिका मर्चेंट, अभिषेक शर्मा को भी खूब सर्च किया गया

बीजेपी और INC को सबसे ज्यादा किया गया सर्च

टॉप 10 रैंकिंग में इलेक्शन रिजल्ट 2024, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) शामिल थे. 

AQI को भी किया गया सर्च

ब्लॉग के अनुसार, लोगों ने मौसम और स्वास्थ्य के बारे में भी सवाल और चिंताएं व्यक्त कीं. इस दौरान ‘अत्यधिक गर्मी’ और ‘मेरे आसपास एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक)’ जैसे विषय ट्रेंडिंग सर्च में शामिल थे.

स्त्री-2, कल्कि 2898 जैसी फिल्में खूब की गईं सर्च

मनोरंजन क्षेत्र में स्त्री-2, कल्कि 2898, 12वीं फेल, लापता लेडीज और हनु-मान सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली फिल्में थीं. हीरामंडी, मिर्जापुर, बिग बॉस 17 और पंचायत जैसे वेब शो भी खोज सूची में अव्वल रहे.

ट्रैवल के लिए सबसे ज्यादा ये किए गए सर्च

1. Azerbaijan
2. Bali
3. Manali
4. Kazakhstan
5. Jaipur
6. Georgia
7. Malaysia
8. Ayodhya
9. Kashmir
10. South Goa

ये टॉपिक्स भी किए गए सर्च

भारतीय यूजर्स ने गूगल पर आम का अचार, कांजी, चरणअमृत, धनिया पंजीरी, उगाडी पचाडी और शंकरपाली की रेसिपी के बारे में खूब सर्च किया. साथ ही Gen-Z ने गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहे मीम्स (memes) के बारे में सर्च किया है. 

[ad_2]
स्त्री 2 से लेकर iPhone 16 तक, साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा ये चीजें की गईं सर्च

ट्रंप की धमकी पर आया जिनपिंग का बयान, जानें अहम मीटिंग में क्या बोले चीनी राष्ट्रपति – India TV Hindi Today World News

ट्रंप की धमकी पर आया जिनपिंग का बयान, जानें अहम मीटिंग में क्या बोले चीनी राष्ट्रपति – India TV Hindi Today World News

Air strike on market kills over 100 as fighting rages across Sudan Today World News

Air strike on market kills over 100 as fighting rages across Sudan Today World News