in

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची: सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची:  सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (10 December); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी के दाम में 10 दिसंबर को बढ़त देखने को मिली । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 483 रुपए बढ़कर 77,175 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोने की कीमत 76,692 रुपए प्रति दस ग्राम थी।

चांदी के दाम में भी तेजी रही। ये 1,010 रुपए बढ़कर 92,810 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 91,800 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

#
  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,750 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,050 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,600 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,050 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78,600 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,050 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,600 रुपए है।
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,100 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,650 रुपए है।

जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में अगले साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची: सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले मोहाली एसएसपी:  पूरे इलाके में पीसीआर गश्त के दिए निर्देश, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले मोहाली एसएसपी: पूरे इलाके में पीसीआर गश्त के दिए निर्देश, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी  Latest Haryana News

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी Latest Haryana News