[ad_1]
फोटो- 01ग्राम मंडलाना में जल एवं सीवरेज समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम व जल चौपाल में ग्रामीणों
नारनौल। ग्राम पंचायत मंडलाना में सरपंच ममता देवी की अध्यक्षता में पेयजल व्यवस्था प्रबंधन व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जल चौपाल का आयोजन किया। खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने बताया कि उचित जल प्रबंधन व स्वच्छता ही मनुष्य के विकास का आधार है।
सार्वजनिक स्थानों व जलस्रोत के पास गंदगी नहीं डालनी चाहिए। किसी एक व्यक्ति की लापरवाही डायरिया जैसी जल जनित बीमारी का कारण बन सकती है। वहीं दूषित जल हमारी कृषि को भी प्रभावित करता है। इसलिए सभी को इसमें सहयोग करते हुए भागीदारी करनी चाहिए। अपने पेयजल कनेक्शन को सुरक्षित करते हुए नालियों से बाहर रखने चाहिए, ताकि जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
[ad_2]
जल प्रबंधन व स्वच्छता विकास का आधार : इंद्रजीत