in

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन: पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय; बोलीं- प्लीज सपोर्ट करें Latest Entertainment News

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन:  पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय; बोलीं- प्लीज सपोर्ट करें Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर-राइट पायल कपाडिया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 82वें गोल्डन ग्लोब में दो नॉमिनेशन मिले हैं। इसे बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। पायल ऐसी पहली भारतीय फिल्ममेकर हैं, जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा, इस फिल्म को इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार भी मिल चुका है।

प्लीज फिल्म देखें और सपोर्ट करें- पायल इस दौरान पायल कपाडिया ने कहा, ‘मुझे इस नॉमिनेशन से बहुत सम्मान मिल रहा है। मैं हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) का धन्यवाद करती हूं। यह सभी लोगों का उत्सव है, जिन्होंने फिल्म पर इतने प्यार और मेहनत से काम किया। भारत में ऑल वी इमेजिन एज लाइट अभी भी थिएटर में है, प्लीज जाकर इसे देखें और हमें सपोर्ट करें।’

छाया कदम ने भी की पायल की तारीफ फिल्म में नजर आईं छाया कदम ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘’मैं नॉमिनेशन से बहुत खुश हूं, लेकिन पायल के लिए और भी ज्यादा खुश हूं। मुझे लगता है कि वह गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय डायरेक्टर हैं। उनकी इतने सालों की मेहनत का अच्छा रिजल्ट आ रहा है। साथ ही, यह सिर्फ पायल के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की जीत और भारतीयों के लिए गर्व का पल है। बता दें, छाया कदम लापता लेडीज में भी नजर आ चुकी हैं, जिसे भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है।

ये फिल्में भी हुई नॉमिनेट पायल कपाडिया की फिल्म के अलावा इस लिस्ट में इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल, आई एम स्टिल हेयर, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग एंड वर्मिग्लो जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी क्या है पायल कपाडिया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार क्या हैं? गोल्डन ग्लोब पुरस्कार हर साल फिल्म और टीवी में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिए जाते हैं। ये पुरस्कार हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा आयोजित किए जाते हैं। गोल्डन ग्लोब उन कलाकारों, निर्माताओं, और निर्देशकों को सम्मानित करता है, जिन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में शानदार काम किया होता है। वहीं, 05 जनवरीस 2025 को 82वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन: पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय; बोलीं- प्लीज सपोर्ट करें

Google ने बना दिया सबसे तेज Quantum Chip Willow, बदलेगी सुपर कंप्यूटर्स की दुनिया – India TV Hindi Today Tech News

Google ने बना दिया सबसे तेज Quantum Chip Willow, बदलेगी सुपर कंप्यूटर्स की दुनिया – India TV Hindi Today Tech News

Sensex, Nifty end on flat note amid volatile trade Business News & Hub

Sensex, Nifty end on flat note amid volatile trade Business News & Hub