[ad_1]
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ हिसार के सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।प्रदर्शन के दौरान क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस रोष प्रदर्शन में जिले की दो दर्जन से अधिक संस्थाएं और संगठन शामिल हुए।
राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि बांग्लादेश में अगस्त माह से हिंदुओं के साथ जो अमानवीय और घृणित व्यवहार किया जा रहा है।जिससे देशभर के हिंदुओं में रोष है। तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न संगठनों के लोग क्रांतिमान पार्क में सुबह 10 बजे इकट्ठे हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय पहुंचें। जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए कहा जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ हिसार में विरोध प्रदर्शन