in

Haryana: जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने को लेकर दो भाईयों में विवाद, छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या haryanacircle.com

Haryana: जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने को लेकर दो भाईयों में विवाद, छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या  haryanacircle.com

[ad_1]


मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने पर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े ने छोटे की छाती पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसमें उचाना थाना पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां निवासी राजकुमार उर्फ राजा ने बताया कि वह साढ़े नौ बजे अपने घर पर था। इस दौरान उनके घर पर विक्रम पुत्र होशियार सिह जो नाते में उसका भतीजा लगता है। वह आया हुआ था। इसके कुछ देर बाद विक्रम का छोटा भाई साहिल भी वहां पर आ गया और विक्रम से बाइक मांगने लगा।

इस बात को लेकर दोनों भाईयों में आपस में कहासुनी हो गई। विक्रम व साहिल का झगड़ा हुआ तो उन्होंने दोनों को समझाकर भेज दिया। इसके  कुछ समय बाद विक्रम दोबारा साहिल के पास आया और  विक्रम ने साहिल को आंगन में नीचे गिरा कर ऊपर बैठ गया। इसके बाद विक्रम नें पेंट की जेब से चाकू निकलाकर साहिल की छाती में मारा।

इसके बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद वह साहिल को घायल अवस्था में उचाना के नागरिक अस्पताल में लेकर गया, लेकिन चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।  उचाना डीएसपी नवीन संधू ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

[ad_2]

Hansi: युवा कारोबारी की आत्महत्या के मामले परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप  Latest Haryana News

Hansi: युवा कारोबारी की आत्महत्या के मामले परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप Latest Haryana News

Hisar News: अब तंदुरुस्त होंगे राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, मिड-डे-मील का बजट बढ़ाया  Latest Haryana News

Hisar News: अब तंदुरुस्त होंगे राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, मिड-डे-मील का बजट बढ़ाया Latest Haryana News