in

भारत में ट्रम्प के रिहायशी टावर तेजी से बढ़ रहे: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 6 नए प्रोजेक्ट, ​​​​​​​अपार्टमेंट की न्यूनतम कीमत ₹4.5 करोड़ Business News & Hub

भारत में ट्रम्प के रिहायशी टावर तेजी से बढ़ रहे:  राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 6 नए प्रोजेक्ट, ​​​​​​​अपार्टमेंट की न्यूनतम कीमत ₹4.5 करोड़ Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Trump Tower Mumbai Apartment Price | Donald Trump India Real Estate Project

एलेक्स ट्रैवेली, सुहासिनी राज | न्यूयॉर्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत ने भारत में उनके रिहायशी प्रोजेक्ट ट्रम्प टावर को तेज गति दी है। उनकी दूसरी जीत के बाद देश में एक डेवलपर ने आधा दर्जन नई डील का ऐलान किया। गंगनचुंबी इमारत ट्रम्प टॉवर में लग्जरी अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए है।

इसे खरीदने का जश्न मानने के लिए न्यूयॉर्क में भव्य पार्टी रखी जाती है और खरीदार को सोने से तैयार स्मृति चिह्न दिया जाता। ये वो खूबियां हैं, जिनके दम पर भारत में ट्रम्प ब्रांड तेजी से बढ़ रहा है। ट्रम्प ने जब राष्ट्रपति बनने के लिए पहला चुनावी अभियान शुरू किया, तो भारत में ट्रम्प-ब्रांड की दो इमारतें मुंबई और पुणे में आकार ले रही थीं। 2016 में कोलकाता और गुरुग्राम में प्रोजेक्ट का विस्तार हुआ।

बिजनेस मॉडल: स्थानीय डेवलपर्स बनाते हैं, ट्रम्प ब्रांड का शुल्क देते हैं ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के साथ डील करने वाली भारतीय कंपनियां जमीन खरीदती हैं। ऊंची इमारतें बनाती हैं। अपार्टमेंट्स बेचती हैं और ट्रम्प ब्रांड के लिए शुल्क चुकाती हैं। इन अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत 4.49 करोड़ है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक के संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा “शेयर बाजार से जोरदार कमाई कर चुके भारतीय अमीरों में से कई की सोच बदल चुकी है। उनका फोकस लग्जरी लाइफ स्टाइल पर है।”

ट्रम्प टावर में में लग्जरी अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए है।

ट्रम्प टावर में में लग्जरी अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए है।

विस्तार: 4 से 10 हो जाएंगी भारत में ट्रम्प-ब्रांडेड इमारतें, 7 शहरों में पहुंच भारत में अभी ट्रम्प-ब्रांड की चार इमारतें हैं। ट्रम्प कंपनी के बिजनेस पार्टनर्स की योजना अगले सालों में इनकी तादाद 10 तक पहुंचाने की है। ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली मुंबई की कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता के मुताबिक, मुंबई और पुणे में और ट्रम्प इमारतें बनेंगी। इसके अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु और नई दिल्ली में भी ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन विस्तार करेगा।

खरीदार: ट्रम्प ब्रांड के चलते बेहतर प्रोडक्ट का भरोसा, ज्यादा पैसे दे रहे कोलकाता में यूनिमार्क डेवलपर एक 38 मंजिला टावर बना रहा है। 2016 में डील के तहत ‘यूनिमार्क इटरनिया’ अब ट्रम्प टॉवर बन गया। इसके साथ ही अपार्टमेंट के दाम और खरीदार भी बढ़ गए। पूनम दत्त ने भी इसमें घर खरीदा है। वे कहती हैं “यह क्वालिटी प्रोडक्ट होगा क्योंकि इमारत पर ट्रम्प लिखा है।” इस खरीदारी का जश्न मनाने के लिए यह दंपती न्यूयॉर्क गया, जहां कंपनी ने उन्हें सोने के स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत में ट्रम्प के रिहायशी टावर तेजी से बढ़ रहे: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 6 नए प्रोजेक्ट, ​​​​​​​अपार्टमेंट की न्यूनतम कीमत ₹4.5 करोड़

Hisar News: नगर निगम के समाधान शिविर में आई सिर्फ एक शिकायत, अधिकारी करते रहे इंतजार  Latest Haryana News

Hisar News: नगर निगम के समाधान शिविर में आई सिर्फ एक शिकायत, अधिकारी करते रहे इंतजार Latest Haryana News

Chandigarh News: अब बिजली विभाग में भी होंगे ऑनलाइन तबादले Chandigarh News Updates

Chandigarh News: अब बिजली विभाग में भी होंगे ऑनलाइन तबादले Chandigarh News Updates