in

Health Insurance का प्रीमियम हो जाएगा 25% कम, बस कर लें ये 2 काम – India TV Hindi Business News & Hub

Health Insurance का प्रीमियम हो जाएगा 25% कम, बस कर लें ये 2 काम  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम

साल दर साल Health Insurance के बढ़ते प्रीमियम से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बचत आइडिया बता रहे हैं। आप इस आइडिया को अपनाकर आसानी से हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम में 20% से 25% की बचत कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि वह आइडिया क्या है तो वह है सह-भुगतान (co-pay) का विकल्प। इस विकल्प को चुनकर आप आसानी से अच्छी रकम बचा सकते हैं।  इंश्योरेंस एक्सपर्ट का कहना है कि वैसे तो यह सभी के लिए फायदेमंद है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि स्वास्थ्य जोखिमों के कारण उनका प्रीमियम काफी अधिक होता है। इसके अलावा पॉलिसी प्रीमियम कम करने के लिए एक और विकल्प है, वह है डिडक्टबल। इसका भी इस्तेमाल कर आप प्रीमियम को घटा सकते हैं। 

उदाहरण से समझते हैं

मान लेते हैं कि आपने किसी बीमा कंपनी से अपने और परिवार के लिए फैमिली फ्लोटर हेल्थ प्लान लिया है। इसका सालाना प्रीमियम 20 हजार रुपये है। अब अगर आप 20% को-पे चुनेंगे तो आसानी से 5 हजार रुपये की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी डिडक्टबल का विकल्प देती है। डिडक्टबल में आप एक तय राशि का पेमेंट पहले करते हैं। इसके बाद बीमा कंपनी क्लेम की राशि का भुगतान करती है। अगर आप डिडक्टबल का विकल्प चुनते हैं तो प्रीमियम की राशि घट जाती है। 

डिडक्टबल और को-पे में अंतर 

आपके स्वास्थ्य बीमा कंपनी द्वारा क्लेम से पहले जो राशि चुकाते हैं, उसे डिडक्टबल कहा जाता है। वहीं, को-पे में आप क्लेम राशि का एक तय भाग चुकाते हैं। यह 10% से 20% हो सकता है। 

डिडक्टबल कैसे काम करता है? 

मान लीजिए कि आपके पास ₹10 लाख की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है, जिसमें डिडक्टबल राशि ₹50,000 है। कभी भी अगर आप ₹4 लाख का दावा दायर करेंगे तो आपकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी केवल ₹3.5 लाख करेगी। आपको पहले 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरे शब्दों में, आपका स्वास्थ्य बीमा प्रदाता केवल उन चिकित्सा व्ययों का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है, जो डिडक्टबल राशि से अधिक हैं। 

डिडक्टब का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?

  • कम प्रीमियम – डिडक्टबल का विकल्प चुनने से आपके स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को कम करने में मदद मिलती है। 
  • नो क्लेम बोनस सुरक्षा – डिडक्टबल  चुनने से आपको अपना नो क्लेम बोनस बनाने में मदद मिल सकती है क्योंकि आप छोटे खर्चों के लिए दावा दायर करने से बचेंगे। 
  • कवरेज राशि – डिडक्टबल वास्तविक ज़रूरत के समय आपकी बीमा राशि को सुरक्षित रखने में भी मदद कर सकते हैं। चूंकि आप अक्सर दावे नहीं करेंगे, इसलिए आपकी बीमा राशि बरकरार रहेगी।

 

Latest Business News



[ad_2]
Health Insurance का प्रीमियम हो जाएगा 25% कम, बस कर लें ये 2 काम – India TV Hindi

बर्फबारी, बारिश और अब शीतलहर, दिल्ली समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड – India TV Hindi Politics & News

बर्फबारी, बारिश और अब शीतलहर, दिल्ली समेत इन राज्यों में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड – India TV Hindi Politics & News

Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहतO – India TV Hindi Today Tech News

Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहतO – India TV Hindi Today Tech News